Share Market: वित्त मंत्री ने बजट में किए बड़े ऐलान, फिर क्यों खुश नहीं हुआ बाजार?
Stock Market Today Update: बजट वाले दिन शेयर बाजार की चाल ने निवेशकों को मायूस किया है। वित्त मंत्री ने बजट में इनकम टैक्स को लेकर बड़ी राहत दी, इसके बावजूद मार्केट रफ्तार नहीं पकड़ सका। 12 लाख रुपये तक की इनकम टैक्स फ्री हो गई है। इससे खपत, घरेलू बचत और मार्केट में निवेश को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। इन पॉजिटिव फैक्टर्स के बाद भी सेंसेक्स और निफ्टी लगभग सपाट बंद हुए हैं। कारोबार की समाप्त पर सेंसेक्स 77,505.96 और निफ्टी 23,482.15 पर बंद हुए।
इस वजह से दिखी नरमी
एक्सपर्ट्स का कहना है कि इनकम टैक्स में छूट और बीमा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) की सीमा बढ़ाए जाने से FMCG और बीमा क्षेत्र को मजबूती मिलेगी। इसके मद्देनजर दोनों इंडेक्स में तेजी देखने को मिली। हालांकि, बाद में बीमा क्षेत्र के कई स्टॉक्स में नरमी आ गई, लेकिन FMCG इंडेक्स तीन प्रतिशत से अधिक की उछाल दर्ज करने में कामयाब रहा। मार्केट एक्सपर्ट्स के अनुसार, कैपिटल एक्सपेंडिचर के मोर्चे पर मार्केट को निराशा मिली है, जिसके चलते पावर और डिफेंस जैसे प्रमुख इंडेक्स में नरमी आई। इसके अलावा, आज मुनाफावसूली के चलते भी बाजार का रुख कमजोर बना रहा।
ITC, Trent में आई तेजी
कारोबारी साल 2026 के लिए कैपिटल एक्सपेंडिचर अनुमान से कम होने के चलते डिफेंस, रेलवे और पावर आदि सेक्टर में मायूसी दिखी। इस दौरान, Power Grid, L&T, NCC, JSW एनर्जी, ABB, IRFC, IRCON और RVNL में गिरावट देखी गई। जबकि इनकम टैक्स में छूट के चलते FMCG और टूरिज्म स्टॉक्स ग्रीन जोन में नजर आए। आज Trent, Avenue Supermart, ITC, Westlife और Zomato के शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली।
ऑटो स्टॉक्स भी चमके
जानकारों का मानना है कि इनकम टैक्स में राहत से लोगों के हाथ में कुछ ज्यादा पैसे बचेंगे, इससे खपत बढ़ेगी और इससे FMCG कंपनियों को सबसे ज्याद लाभ होगा। वहीं, ऑटो सेक्टर को भी इससे फायदे की उम्मीद है और इसी उम्मीद में प्रमुख ऑटो कंपनियों के शेयरों में उछाल आया। मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, महिंद्रा के शेयर अच्छी बढ़त बनाने में कामयाब रहे।