Stock Market Opening: शेयर बाजार में तेजी, आज के टॉप यूपीएल तो ग्रेसिम पर दवाब
Stock Market Opening: अंतर्राष्ट्रीय और अमेरिकी बाजार से मिल रहे मजबूत संकेतों के बीच आज भारतीय घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में तेजी का रुख है। आज सेंसक्स और निफ्टी दोनों में तेजी देखी जा रही है। आज सेंसेक्स में 200 और निफ्टी में 4 अंकों की तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई। शुरुआती कारोबार में आईटी और मेटल स्टॉक्स में तेजी दिखे जा रही है। निफ्टी के शेयरों में यूपीएल और इंफोसिस में उछाल है।
इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन मंगलवार (14 February 2023) आज भारतीय शेयर बाजार में कोरोबार की शुरुआत हरे निशान के साथ हुई। आज बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 200 अंकों की गिरावट के साथ 60,600 के स्तर पर खुला, जबकि एनएसई (NSE) का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 4 अंक मजबूत होकर 17,800 के स्तर पर खुला।
और पढ़िए –Stock Market Opening: शेयर बाजार में गिरावट, आज के टॉप गेनर अदानी इंटरप्राइजेज तो इनफोसिस पर दवाब
इससे पहले पिछले कारोबारी दिन सोमवार (13 February 2023) को भी भारतीय शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई थी। सेंसेक्स करीब 251 अंक लुढ़कर के साथ 60,431 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी करीब 93 अंकों की नरमी के साथ 17,763 के स्तर पर बंद हुआ।
बाजार का आज का हाल
आज सुबह शुरुआत में बीएसई में करीब 2,297 कंपनियों में कारोबार की शुरुआत हुई। आज करीब 1,356 शेयर तेजी, 847 गिरावट और 174 कंपनियों के शेयर के भाव स्थिर होकर खुले। वहीं आज 69 शेयर 52 हफ्ते के ऊपरी तो 36 शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर खुले।
आज के चढ़ने-गिरने वाले शेयर्स
– आज के चढ़ने वाले शेयर्स की बात करें तो यूपीएल, इनफोसिस, अदानी पोर्ट, एचसीएल टेक, टाटा स्टील समेत कई कंपनियों के शेयर्स में तेजी देखी जा रही है।
– वहीं गिरने वाले शेयर्स पर नजर डालें तो अपोलो हास्पिटल, ग्रेसिम, एसबीआई लाइफ, टाटा मोटर्स, टाइटन कंपनी समेत कई कंपनियों शेयर में गिरावट देखी जा रही है।
डॉलर के मुकाबले 12 पैसे मजबती के साथ खुला रुपया
इस पहले कारोबारी हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन आज मंगलवार को भी विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले मजबूती के साथ खुला है। आज शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे की मजबूती के साथ 82.60 रुपये के स्तर पर खुला। वहीं पिछले कारोबारी दिन सोमवार को डॉंलर के मुकाबले रुपया 22 पैसे की कमजोरी के साथ 82.72 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था।
पिछले दिनों बाजार का ये रहा था हाल
सोमवार (13 February 2023): सेंसेक्स 251 अंकों की गिरावट के साथ 60,431 प्वाइंट पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी करीब 93 अंकों की नरमी के साथ 17,763 अंक पर बंद हुआ था।
शुक्रवार (10 February 2023): सेंसेक्स 123 अंकों की गिरावट के साथ 60,682 प्वाइंट पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी करीब 50 अंकों की नरमी के साथ 17,843 अंक पर बंद हुआ था।
गुरुवार (9 February 2023): सेंसेक्स 142 अंकों की तेजी के साथ 60,806 प्वाइंट पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी करीब 21 अंकों की उछाल के साथ 17,893 अंक पर बंद हुआ था।
बुधवार (8 February 2023): सेंसेक्स 378 अंकों की तेजी के साथ 60,664 प्वाइंट पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी करीब 150 अंकों की उछाल के साथ 17,872 अंक पर बंद हुआ था।
मंगलवार (7 February 2023): सेंसेक्स 220 अंकों की गिरावट के साथ 60,286 प्वाइंट पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी करीब 50 अंकों की नरमी के साथ 17,718 अंक पर बंद हुआ था।