whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Investment Tips: हर महीने 8 हजार के निवेश को 9 करोड़ बनने में लगेगा कितना वक्त? यहां समझिए

Financial planning: एसआईपी के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश काफी आसान है। सबसे अच्छी बात यह है कि कम पैसों के साथ भी शुरुआत की जा सकती है।
02:30 PM Feb 13, 2025 IST | News24 हिंदी
investment tips  हर महीने 8 हजार के निवेश को 9 करोड़ बनने में लगेगा कितना वक्त  यहां समझिए
Investment

Personal Finance: आप हर महीने कितना भी क्यों न कमाते हों, थोड़ी बहुत बचत करना हमेशा अच्छा रहता है। छोटी-छोटी बचत भी आगे चलकर बड़ा फंड बन जाती हैं, जिससे आपकी वित्तीय जरूरतों को आसानी से पूरा किया जा सकता है। SIP यानी सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान म्यूचुअल फंड में निवेश का एक आसान और आदर्श विकल्प है। इसकी सबसे खास बात यह है कि आप बेहद कम अमाउंट के साथ भी शुरुआत कर सकते हैं। चलिए जानते हैं कि हर महीने 8000 रुपये की SIP से 9 करोड़ रुपये का फंड कब तक तैयार किया जा सकता है?

Advertisement

जल्द शुरुआत अच्छी

निवेश जितनी जल्दी शुरू किया जाए, उतना अच्छा है। जल्दी निवेश की सूरत में आपके पास पर्याप्त समय होता है बड़े फंड के लक्ष्य को पूरा करने के लिए। इसलिए करियर के शुरुआती दिनों से ही कुछ न कुछ बचत करना हमेशा अच्छा रहता है। यहां हम यह मानकर चलते हैं कि हमें 9 करोड़ रुपये का फंड तैयार करना है, हम हर महीने 8 हजार रुपये निवेश कर सकते हैं और इस पर अनुमानित वार्षिक रिटर्न 12% है।

इतना लगेगा समय

8 हजार मंथली SIP से 9 करोड़ रुपये का फंड तैयार में 40 साल का समय लगेगा। इसे 10-10 साल के हिसाब से समझते हैं। 10 साल तक 8 हजार रुपये की मासिक SIP से निवेश राशि 9,60,000 रुपये होगी, पूंजीगत लाभ 8,98,713 रुपये और अनुमानित फंड 18,58,713 रुपये हो जाएगा।

Advertisement

यह भी पढ़ें - New Tax Regime: सुकन्या समृद्धि योजना पर ब्याज टैक्स फ्री, लेकिन निवेश पर छूट नहीं, ऐसा क्यों?

Advertisement

ऐसे बढ़ेगा पैसा

20 साल में निवेश राशि 19,20,000 रुपये, पूंजीगत लाभ 60,73,183 रुपये और अनुमानित फंड 79,93,183 रुपये होगा। इसी तरह, 30 साल के निवेश पर राशि 28,80,000 रुपये होगी, पूंजीगत लाभ 2,53,59,310 रुपये और अनुमानित फंड 2,82,39,310 रुपये पहुंच जाएगा।

यह रखें ध्यान

40 साल में निवेश राशि 38,40,000 रुपये हो जाएगी। पूंजीगत लाभ 9,12,19,362 रुपये और अनुमानित फंड 9,50,59,362 रुपये हो जाएगा। इस तरह, आप आठ हजार रुपये की मासिक SIP के जरिये 40 साल में बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं। ऐसे में जितनी जल्दी शुरुआत करेंगे, उतना ही अच्छा रहेगा।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो