खेलवीडियोधर्म
मनोरंजन | मनोरंजन.मूवी रिव्यूभोजपुरीबॉलीवुडटेलीविजनओटीटी
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियास्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस

शेयर मार्केट में SME IPO का क्रेज, लिस्टिंग पर रिटर्न ऐसा कि आंखें खुली रह जाएं, आधे से ज्यादा हुए ओवर सब्सक्राइब्ड

SME IPO Craze In Share Market : IPO के जरिए शेयर मार्केट में निवेश करना फायदे का सौदा माना जाता है। इसका सबसे बड़ा कारण है कि काफी IPO लिस्टिंग वाले दिन अच्छा रिटर्न दे देते हैं। वहीं अगर SME IPO की बात करें तो इनसे मिला रिटर्न मेनबोर्ड IPO के मुकाबले कहीं ज्यादा हो सकता है। यही कारण है कि इनमें निवेशकों का क्रेज बढ़ता जा रहा है।
01:23 PM May 31, 2024 IST | Rajesh Bharti
SME IPO
Advertisement

SME IPO Craze In Share Market : शेयर मार्केट में निवेश करने वाले निवेशक IPO (Initial Public Offering) पर पैनी नजर रखते हैं। कारण है कि IPO के जरिए कम समय अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है। हालांकि यह जरूरी नहीं है कि जो निवेशक IPO बुक कराए उसे मिल ही जाए। जो भी कंपनी IPO जारी करती है, उसमें शेयरों की संख्या फिक्स होती है। साथ ही एक निवेशक के लिए भी फिक्स शेयर जारी किए जाते हैं ताकि एक ही निवेशक सारे शेयर न खरीद ले। जितने शेयर जारी होते हैं उससे ज्यादा शेयर बुक हो जाएं तो उसे ओवर सब्सक्राइब कहा जाता है। ऐसा ही कुछ इस समय SME (Small and Medium Enterprises) IPO के साथ हो रहा है। इन्हें खरीदने की निवेशकों में होड़ दिखाई दे रही है। इस वजह से काफी SME IPO ओवर सब्स्क्राइब हो रहे हैं। इस रिपोर्ट के मुताबिक इस साल अभी तक जितने भी SME IPO आए हैं, उनमें से आधे से ज्यादा ओवर सब्सक्राइब हुए हैं।

Advertisement

क्या है SME IPO?

शेयर मार्केट में दो तरह के IPO आते हैं। पहला मेनबोर्ड IPO और दूसरा SME IPO. दोनों तरह के IPO में यह अंतर होता है। इस अंतर को इस तरह समझें:

इस साल SME IPO ने बना डाला रिकॉर्ड

SME IPO ने इस साल रिकॉर्ड बना डाला है। इस साल अभी तक जितने भी SME IPO आए हैं, उनमें से 57 फीसदी ओवर सब्सक्राइब हुए हैं। यह जानकारी एक डेटा में सामने आई है। डेटा के मुताबिक HOAC फूड्स का IPO सबसे ज्यादा (1834 गुना) सब्सक्राइब किया गया था। वहीं 13 से ज्यादा कंपनियों के IPO 500 फीसदी से ज्यादा सब्सक्राइब किए गए। Kay Cee Energy & Infra का IPO 959 गुना सब्सक्राइब किया गया था।

Advertisement

SME IPO

रिटर्न में भी काफी आगे

SME IPO की जब लिस्टिंग होती है तो काफी कंपनियां 4 गुना तक का रिटर्न दे देती हैं। इस महीने यानी मई में आए कुछ SME IPO की लिस्टिंग इस प्रकार रही:

यह भी पढ़ें : कहीं निवेश किया हो या इंश्योरेंस लिया हो, परिवार को जरूर बताएं? न बताने पर आ जाएंगी ये मुश्किलें

नुकसान भी देते हैं ये शेयर

ऐसा नहीं है कि SME IPO बंपर रिटर्न के साथ लिस्ट होते हैं। काफी शेयर ऐसे भी हैं जो अपनी कीमत से कम पर लिस्ट हुए और निवेशकों को नुकसान पहुंचा दिया। साथ ही जो हाई रिटर्न पर लिस्ट होते हैं, जरूरी नहीं कि ऐसा रिटर्न हमेशा बना रहे। काफी SME IPO ऐसे होते हैं जो हाई प्रीमियम पर लिस्ट होने के बाद गिरते चले जाते हैं।

Disclaimer : शेयर मार्केट में निवेश करना जोखिम भरा हो सकता है। इसलिए इसमें निवेश करने से पहले किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें।

Advertisement
Tags :
Share MarketSME IPOStock Market
वेब स्टोरी
Advertisement
Advertisement