whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

FD पर मिल रहा है 8.05% तक ब्याज, डेडलाइन खत्म होने से पहले उठाएं लाभ

Fixed Deposit Schemes 2025: यदि आप फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए कुछ अच्छे विकल्पों की तलाश कर रहे हैं, तो इस स्टोरी में आपकी तलाश कुछ हद तक पूरी हो सकती है।
04:54 PM Jan 11, 2025 IST | News24 हिंदी
fd पर मिल रहा है 8 05  तक ब्याज  डेडलाइन खत्म होने से पहले उठाएं लाभ
FD Interest Rate

Special FD Interest Rate: बैंक समय-समय पर फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर मिलने वाले ब्याज में बदलाव करते रहते हैं। कुछ बैंक लिमिटेड पीरियड के लिए FD पर हाई इंटरेस्ट रेट भी ऑफर करते हैं। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI के साथ-साथ इंडियन बैंक और आईडीबीआई बैंक भी अपने ग्राहकों को FD पर आकर्षक ब्याज दरें दे रहे हैं।

Advertisement

एसबीआई स्पेशल डिपॉजिट

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ग्राहकों को कई तरह की स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट सुविधाएं प्रदान करता है। इनमें से कुछ डेडलाइन वाली हैं, यानी उनका लाभ केवल सीमित समय तक ही उठाया जा सकता है। एसबीआई अमृत कलश और एसबीआई अमृत वृष्टि ऐसी ही स्कीम्स हैं।

यह भी पढ़ें – SBI FD Rates: 10 लाख के निवेश पर कितना ब्याज मिलेगा? देखें पूरा गणित

Advertisement

Amrit Vrishti

444 दिनों वाली इस स्पेशल टेन्योर स्कीम के तहत सामान्य नागरिकों को FD पर 7.25% की दर से ब्याज मिलता है, जबकि वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर 7.75% है। यह योजना 31 मार्च, 2025 तक प्रभावी रहेगी।

Advertisement

SBI Amrit Kalash

400 दिन की स्पेशल टेन्योर स्कीम सामान्य नागरिकों के लिए 7.10% की ब्याज दर प्रदान करती है और वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर 7.60% है। यह योजना 31 मार्च, 2025 तक वैध रहेगी।

यह भी पढ़ें - Gold और Silver पर आया बड़ा अपडेट, फटाफट चेक करें प्राइस

आईडीबीआई बैंक

Utsav Callable FD बैंक की एक विशेष एफडी योजना है, जिसमें मैच्योरिटी पीरियड के आधार पर ब्याज दरें अलग-अलग होती हैं। IDBI बैंक की उत्सव कॉलेबल फिक्स्ड डिपॉजिट अब 555 दिनों के नए टेन्योर के साथ उपलब्ध है। इसके तहत सामान्य नागरिकों को 7.40% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.90% की दर से ब्याज मिलता है। यह 15 फरवरी, 2025 तक निवेश के लिए उपलब्ध है। ऐसे ही उत्सव FD स्कीम को 31 मार्च, 2025 तक बढ़ा दिया गया है।

यह भी पढ़ें – कामकाजी घंटों पर फिर छिड़ी बहस: Harsh Goenka का सवाल, क्यों न संडे का नाम बदलकर सन-ड्यूटी कर दें?

इंडियन बैंक

इंडियन बैंक ने अपनी विशेष सावधि जमा (FD) योजनाओं, IND Supreme 300 Days और IND Super 400 Days की समयसीमा को 31 मार्च, 2025 तक बढ़ा दिया है। IND सुपर 400 डेज सुपर सीनियर सिटीजन के लिए 8.05% तक की ब्याज दरें प्रदान करती है। जबकि IND सुप्रीम 300 डेज के तहत सुपर सीनियर सिटीजन को प्रतिवर्ष 7.80% की दर से ब्याज मिलता है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो