Standard Glass Lining IPO Allotment: ऐसे चेक करें आपको शेयर मिले या नहीं
Standard Glass Lining IPO: स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी लिमिटेड का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए कल यानी 8 जनवरी को बंद हो गया। आईपीओ को निवेशकों से तगड़ा रिस्पांस मिला है और यह कुल 185.48 गुना सब्सक्राइब हुआ। स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग के IPO की अलॉटमेंट डेट आज है, ऐसे में यदि आपने भी इस पर दांव लगाया था तो आसानी से पता कर सकते हैं कि आपको कंपनी के शेयर मिले या नहीं।
इतने पर लिस्टिंग संभव
यह IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 6 जनवरी को खुला था और 8 जनवरी को बंद हो गया। लिस्टिंग से पहले स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी का आईपीओ ग्रे मार्केट में धूम मचा रहा है। इश्यू का ग्रे मार्केट में प्रीमियम 91 रुपये प्रति शेयर चल रहा है। ऐसे में इसकी लिस्टिंग 231 रुपये पर हो सकती है। कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 133-140 रुपये प्रति शेयर तय किया था। इसकी लिस्टिंग डेट 13 जनवरी है।
यह भी पढ़ें – दूसरों की लापरवाही से अब खराब नहीं होगा आपका Credit Score, RBI ने कर दी है पूरी व्यवस्था
स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग IPO का अलॉटमेंट स्टेटस
आप आसानी से यह चेक कर सकते हैं कि स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी के IPO पर लगाया गया आपका दांव सफल हुआ या नहीं।
रजिस्ट्रार की वेबसाइट
- ipostatus.kfintech.com पर जाएं
- ड्रॉपडाउन मेनू से ‘स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी लिमिटेड’ चुनें
- क्लाइंट ID, आवेदन संख्या या पैन नंबर दर्ज करें
- आवश्यक विवरण प्रदान करें
- कैप्चा वेरिफिकेशन करें
- Submit बटन दबाएं।
BSE की वेबसाइट
- www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाएं
- Issue Type में Equity चुनें
- Issue Name मेनू से 'स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी लिमिटेड' चुनें
- अपना पैन या आवेदन संख्या प्रदान करें
- Search बटन पर टैब करें।
NSE की वेबसाइट
- एनएसई के बोली सत्यापन पोर्टल पर जाएं
- अगर पहले से पंजीकृत हैं तो लॉग-इन करें या पंजीकरण करें
- 'स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी लिमिटेड' चुनें
- आवेदन संख्या और पैन जैसे विवरण प्रदान करें
- Submit बटन दबाएं।
यह भी पढ़ें – बिजनेस की पिच पर भी बड़े शॉट लगा रहे Dhoni, इस कंपनी में बढ़ाया निवेश
यह भी पढ़ें – Varun Dhawan: 87 करोड़ की प्रॉपर्टी खरीदने वाले ‘Baby John’ ने और कहां लगाया है पैसा?