Stock Market: बजट से पहले आज इन 5 शेयरों में नजर आ सकता है एक्शन!
Stock Market News: शेयर बाजार ने कल बेहद सधी हुई शुरुआत की और सधे हुए कदमों के साथ ही कारोबार बंद किया। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ग्रीन लाइन पर रहे, लेकिन उछाल खास नहीं था। आज भी बाजार के संभलकर कारोबार करने की उम्मीद है, क्योंकि कल आम बजट पेश होने वाला है। हालांकि, कुछ ऐसी कंपनियों के शेयरों में आज जरूर एक्शन नजर आ सकता है, जिनकी कारोबारी गतिविधियों को लेकर बड़ी खबरें सामने आई हैं।
Adani Ports
अडाणी पोर्ट्स के तिमाही नतीजे अच्छे रहे हैं। इस दौरान, कंपनी का मुनाफा 14% बढ़कर 2,520 करोड़ हो गया है। साथ ही ऑपरेशन से रेवेन्यू में 15% उछाल आया है। यह 7,964 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 6,920 करोड़ रुपये था। इस खबर का असर आज कंपनी के शेयरों पर नजर आ सकता है। कल Adani Ports के शेयर 1,074 रुपये पर बंद हुए थे।
Larsen and Toubro
लार्सन एंड टुब्रो (L&T) का वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही (Q3) में कंसोलिटेडेट प्रॉफिट बढ़कर 3359 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। पिछले साल की इसी तिमाही में यह 2947 करोड़ था। दिसंबर तिमाही में L&T की आय भी बढ़कर 64,668 करोड़ रुपये हो गई है। कल कंपनी के शेयर नुकसान के साथ 3,432.50 रुपये पर बंद हुए थे।
Greenlam Industries
कंपनी बोनस शेयर जारी करने वाली है। कंपनी अपने शेयरधारकों को 1:1 अनुपात में बोनस शेयर देगी। यानी हर एक मौजूदा शेयर पर एक अतिरिक्त शेयर मिलेगा। कल इस कंपनी के शेयर करीब ढाई प्रतिशत की गिरावट के साथ 553 रुपये पर बंद हुए थे।
यह भी पढ़ें – क्या JioCoin से हो सकती है Bitcoin वाली कमाई, कितनी पहुंच सकती है कीमत? जानें हर डिटेल
Gail (India)
इस सरकारी कंपनी के शेयर कल उछाल के साथ 166.50 रुपये पर बंद हुए थे और आज भी उसमें उछाल की संभावना है। वजह है, कंपनी के वित्तीय नतीजे। गेल लिमिटेड ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के पहले नौ महीनों में अब तक का सबसे अधिक मुनाफा कमाया है। कंपनी ने इस दौरान 9,263 करोड़ रुपये का PAT यानी प्रॉफिट आफ्टर टैक्स दर्ज किया।
Bank Of Baroda
सरकारी क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा ने दिसंबर तिमाही में 5.6% की बढ़ोतरी के साथ 4,837.3 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है। इसी के साथ बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 2.8 प्रतिशत बढ़कर 11,416.9 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। बैंक के NPA में भी कमी देखने को मिली है। कल बैंक के शेयर उछाल के साथ 223 रुपये पर बंद हुए थे।
(डिस्क्लेमर: यहां बताई गई जानकारी शेयर खरीदने की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश सोच-समझकर और अपने विवेक के आधार पर करें)।