Stock Market: बाजार ने लाल रंग से तोड़ा नाता, सेंसेक्स और निफ्टी में छाई हरियाली
Stock Market Update: शेयर बाजार आज तेजी के साथ खुला है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में अच्छी उछाल देखने को मिल रही है। BSE सेंसेक्स 450 अंक और NSE निफ्टी इस समय 150 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। बाजार में इस तेजी की वजह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिले पॉजिटिव संकेत हैं।
इसलिए बदला मार्केट का मिजाज
मार्केट में आज आई तेजी से BSE पर लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में जबरदस्त उछाल आया है। ऐसे में निवेशकों ने भी एक झटके में मोटी कमाई कर ली है। मार्केट के इस बदले मिजाज की वजह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बदला रुख है। ट्रंप ने मैक्सिको और कनाडा पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने के फैसले को फिलहाल रोक दिया है। उनके इस फैसले से एशियाई बाजारों में रौनक लौट आई है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि ट्रंप का यह कदम एक तरह से संकेत हैं कि ट्रेड वॉर टल सकती है। इस संकेत को इक्विटी बाजारों ने पॉजिटिव सेंस में लिया है।
दबाव में FMCG स्टॉक्स
सेंसेक्स के अधिकांश शेयर ग्रीन जोन में कारोबार कर रहे हैं। टाटा मोटर्स का शेयर 2 प्रतिशत से अधिक के उछाल के साथ 706.10 रुपये पर पहुंच गया है। वहीं, महिंद्रा और हुंडई मोटर इंडिया में भी मजबूती है। हालांकि, मारुति सुज़ुकी के शेयर इस समय लाल हैं। FMCG सेक्टर में इस समय नरमी दिखाई दे रही है। ट्रेंट और ITC जैसे दिग्गज शेयरों में गिरावट है। डीमार्ट की पैरेंट कंपनी Avenue Supermarts के शेयर भी नुकसान के साथ कारोबार कर रहे हैं।
52-वीक के हाई पर 47 शेयर
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज 3669 शेयरों की ट्रेडिंग हो रही है। इसमें 2407 शेयर मजबूत दिखाई दे रहे हैं, जबकि 1073 में गिरावट का रुझान है। इसके अलावा 47 शेयर अपने 52 वीक के हाई हैं और 56 शेयर 52 वीक के निचले स्तर पर आ गए हैं। वहीं 139 शेयर अपर सर्किट और 156 शेयर लोअर सर्किट का सामना कर रहे हैं।
खबर अपडेट हो रही है...