whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Stock Market: बजट की घोषणा और आंकड़ों का दम, आज फोकस में रहेंगे ये शेयर!

Stocks to Watch: आम बजट में इनकम टैक्स के मोर्चे पर मिली बड़ी राहत के बाद आज ऑटो और FMCG शेयरों सहित ऐसे स्टॉक्स फोकस में रहेंगे, जिनकी कारोबारी गतिविधियों से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आई है।
08:07 AM Feb 03, 2025 IST | News24 हिंदी
stock market  बजट की घोषणा और आंकड़ों का दम  आज फोकस में रहेंगे ये शेयर

Stock Market Update: बजट वाले दिन यानी 1 फरवरी को शेयर बाजार दबाव में नजर आया। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लगातार उतार-चढ़ाव का सामना करते रहे और आखिरी में लगभग सपाट बंद हुए। वित्त मंत्री ने बजट में इनकम टैक्स को लेकर बड़ी घोषणा की, लेकिन इसके बाद भी बाजार में मजबूती नहीं आई। हालांकि, कुछ शेयर ऐसे हैं, जिनमें बजट की घोषणाओं और कारोबारी गतिविधियों के चलते आज उछाल देखने को मिल सकता है।

Advertisement

Maruti Suzuki

इनकम टैक्स में राहत से FMCG और ऑटो सेक्टर के शेयर 1 फरवरी को चमके थे, वह चमक आज भी बरकरार रह सकती है। कुछ ऑटो कंपनियों की मजबूत कारोबारी गतिविधियों से जुड़ी खबरें भी सामने आई हैं, जिनका असर उसके शेयरों पर पड़ सकता है। मारुति सुजुकी ने बताया है कि जनवरी में उसकी कुल सेल 6.5% बढ़कर 2.12 लाख यूनिट पर पहुंच गई है, जो एक साल पहले इस महीने में 1.99 लाख यूनिट पर थी। कंपनी का शेयर इस समय 12,916 रुपये पर उपलब्ध है।

Hero MotoCorp

इस दिग्गज ऑटो कंपनी ने भी जनवरी के बिक्री आंकड़े जारी कर दिए हैं। इस दौरान, कंपनी की कुल बिक्री 2% उछाल के साथ 4.42 लाख यूनिट रही, जो पिछले साल इस महीने में 4.33 लाख यूनिट थी। कंपनी के शेयर शनिवार को उछाल के साथ 4402.15 रुपये पर बंद हुए थे।

Advertisement

TVS Motor

टीवीएस के भी जनवरी के बिक्री आंकड़े अच्छे रहे हैं। कंपनी की कुल सेल 17% की बढ़ोतरी के साथ 3.97 लाख यूनिट पर पहुंच गई है। पिछले साल के इसी महीने यह 3.39 लाख यूनिट थी। बजट वाले दिन 1 फरवरी को कंपनी के शेयर उछाल के साथ 2555.10 रुपये पर बंद हुए थे। मजबूती बिक्री आंकड़ों से आज भी इन्हें बूस्ट मिल सकता है।

Advertisement

यह भी पढ़ें - Budget 2025: 12 लाख तक पर टैक्स नहीं, तो फिर 4-8 लाख पर 5% क्यों? समझें पूरा कैलकुलेशन

Happiest Minds

हैप्पीएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज ने अधिग्रहण की जानकारी दी है। कंपनी ने बताया है कि वह Gavs Technologies के मिडिल ईस्ट बिजनेस का अधिग्रहण करेगी और इसके 1.7 मिलियन डॉलर में पूरा होने की उम्मीद है। शनिवार को कंपनी का शेयर एक प्रतिशत से अधिक की बढ़त हासिल करने में कामयाब रहा। इसका मूल्य 696.30 रुपये चल रहा है।

ITC

माना जा रहा है कि इनकम टैक्स में राहत से लोगों के हाथ में कुछ ज्यादा पैसे बचेंगे, इससे खपत बढ़ेगी और इससे FMCG कंपनियों को सबसे ज्याद लाभ होगा। यही वजह है कि 1 फरवरी को इस सेक्टर से जुड़े स्टॉक्स में तेजी नजर आई। ITC के साथ-साथ Trent, Avenue Supermart, ITC, Westlife और Zomato के शेयर उछाल के साथ बंद हुए थे। लिहाजा, आज भी इन शेयरों पर नजर बनाए रखें।

(डिस्क्लेमर: यहां बताई गई जानकारी शेयर खरीदने की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश सोच-समझकर और अपने विवेक के आधार पर करें)।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो