Stock Market में आज क्यों आई बड़ी गिरावट, किस वजह से बिगड़ा मार्केट का मूड?
Stock Market Crash: शेयर बाजार आज पूरी तरह से लाल हो गया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी दोनों गिरावट के साथ बंद हुए। इससे पहले सोमवार को भी मार्केट नुकसान में रहा था। आज सेंसेक्स 1000 अंकों से अधिक की गिरावट के साथ 80,747.72 और निफ्टी करीब 350 अंक लुढ़ककर 24,329.35 पर पहुंच गया। इस तरह नए सप्ताह के पहले दो दिन स्टॉक मार्केट में निवेश करने वालों के लिए बुरे साबित हुए।
बैठक से पहले अलर्ट
बाजार में आई इस गिरावट के कुछ प्रमुख कारण रहे, चलिए उन्हें समझने की कोशिश करते हैं। अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है। इस बैठक से पहले निवेशक बाजार में पैसा लगाने से बच रहे हैं। बैठक में नीतिगत ब्याज दरों में कटौती का फैसला होना है। अमेरिका दुनिया की सबसे बड़ी और ताकतवर अर्थव्यवस्था है, ऐसे में वहां होने वाला हर फैसला भारत सहित पूरी दुनिया के बाजारों को प्रभावित करता है।
यह भी पढ़ें - चीनी की कम होती मिठास के बीच Sugar Stocks पर अब क्या हो रणनीति?
रुपये में फिर आई कमजोरी
शेयर मार्केट में आज आई गिरावट में डॉलर की तुलना में भारतीय रुपये की कमजोरी ने भी योगदान दिया। मंगलवार 17 दिसंबर को डॉलर के मुकाबले रुपया 1 पैसे सस्ता होकर 84.92 पर पहुंच गया। विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) का 'कंजूसी' दिखाना भी गिरावट के कारणों में शामिल है। FIIs की ओर से ताजा खरीदारी देखने को नहीं मिली है। उल्टा सोमवार को उन्होंने 279 करोड़ की बिकवाली जरूर की।
इस वजह से बढ़ा दबाव
आज बाजार में रिलायंस, एयरटेल, नेस्ले , HDFC बैंक और JSW स्टील जैसे हैवीवेट शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। इस वजह से प्रमुख इंडेक्स पर भी दबाव बढ़ा। इसके अलावा, देश के व्यापारिक घाटे के सामने आए आंकड़ों ने भी मार्केट का मूड खराब किया। भारत का यह घाटा नवंबर में बढ़कर 37.84 अरब डॉलर पर पहुंच गया है, जबकि अक्टूबर में यह 27.1 अरब डॉलर था। दरअसल, इम्पोर्ट बिल बढ़ने और एक्सपोर्ट में कमी आने से ऐसा होता है।