whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Stock Market में आज इन 5 शेयरों पर रहेगा फोकस, सामने आईं बड़ी खबरें

Stocks to Focus: शेयर बाजार में आज कुछ शेयर फोकस में रह सकते हैं। इसमें एक शेयर ऐसा भी है जो कल मार्केट में आई बड़ी गिरावट में भी ग्रीन लाइन पर खड़ा नजर आया।
07:46 AM Jan 14, 2025 IST | News24 हिंदी
stock market में आज इन 5 शेयरों पर रहेगा फोकस  सामने आईं बड़ी खबरें
Stock Market

Stock Market Update: शेयर बाजार में लिस्टेड कुछ कंपनियों ने कल अपनी कारोबारी गतिविधियों को लेकर बड़ी खबरें सुनाई थीं, ऐसे में आज उनके शेयरों पर खबरों का असर देखने को मिल सकता है। मार्केट कल एक बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ। लगभग सभी इंडेक्स लाल थे, ऐसे में आज कुछ शेयरों में बढ़त भी निवेशकों को राहत पहुंचा सकती है।

Advertisement

JSW Energy

जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने कल मार्केट बंद होने के बाद बताया कि उसे 3.6 गीगावाट केएसके महानदी थर्मल पावर प्लांट के लिए लेटर ऑफ इंटेट प्राप्त प्राप्त हुआ है। केएसके महानदी इंसॉल्वेंसी प्रक्रिया से गुजर रही है। JSW एनर्जी के शेयर कल करीब 4% की गिरावट के साथ 518.50 रुपये पर बंद हुए थे। हालांकि, बीते एक साल में इसने 9.52% की तेजी देखी है।

यह भी पढ़ें - Union Budget 2025: टैक्स के मोर्चे पर वित्त मंत्री कर सकती हैं ये घोषणाएं!

Advertisement

Bharat Electronics

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के हाथ कुछ ऑर्डर लगे हैं। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि उसे 23 दिसंबर, 2024 को आखिरी डिस्क्लोजर के बाद से 561 करोड़ रुपये के अतिरिक्त ऑर्डर मिले हैं। सोमवार को कंपनी के शेयर चार प्रतिशत से अधिक की नरमी के साथ 259.15 रुपये पर बंद हुए थे। लेकिन पिछले एक साल में इसने 37.37% का रिटर्न दिया है।

Advertisement

HCL Technologies

इस IT कंपनी का वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में मुनाफा बढ़कर 4,591 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, दूसरी तिमाही में यह आंकड़ा 4,235 करोड़ रुपये था। कंपनी की आय भी तिमाही-दर-तिमाही 28,862 करोड़ रुपये से बढ़कर 29,890 करोड़ रुपये हो गई है। कंपनी ने निवेशकों के लिए अंतरिम डिविडेंड और स्पेशल डिविडेंड का ऐलान भी किया है। कल कंपनी के शेयर लाल निशान के साथ 1,975 रुपये पर बंद हुए थे।

यह भी पढ़ें - Success Story: शौक में उगाए Mushroom, आज हर रोज हो रही 40 हजार की कमाई

ITI Limited

इस टेलीकम्यूनिकेशन इंस्ट्रूमेंट कंपनी ने सिक्योरिटी सिस्टम के लिए 64 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया है। सोमवार को कंपनी का शेयर 5% के नुकसान के साथ 420.60 रुपये पर बंद हुआ था। हालांकि, बीते एक साल में इसने अपने निवेशकों को 33.40% का रिटर्न भी दिया है।

Bartronics India

इस कंपनी का शेयर कल के गिरावट वाले बाजार में भी मजबूती से खड़ा रहा। 3.24% की उछाल के साथ यह 22.32 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी के एक प्रमोटर द्वारा 14-15 जनवरी को ऑफर फॉर सेल (OFS) के माध्यम से अपनी कुछ हिस्सेदारी बेचने की खबर है। इस खबर का असर आज Bartronics के शेयरों पर देखने को मिल सकता है।

(डिस्क्लेमर: यहां बताई गई जानकारी शेयर खरीदने की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश सोच-समझकर और अपने विवेक के आधार पर करें)।

यह भी पढ़ें - कौन हैं 93 वर्षीय Kushal Pal Singh और कैसे Burj Khalifa को दे रहे हैं टक्कर?

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो