whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Stock Market: बजट से पहले जोश में बाजार, आखिरी घंटे में इन 5 शेयरों ने दबाया एक्सेलरेटर

Stock Market News: शेयर बाजार में आज अच्छी बढ़त देखने को मिली है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों उछाल के साथ बंद हुए हैं। मार्केट ने आखिरी घंटे में तेज रफ्तार पकड़ी और अच्छी बढ़त बनाने में कामयाब रहा।
06:17 PM Jan 31, 2025 IST | News24 हिंदी
stock market  बजट से पहले जोश में बाजार  आखिरी घंटे में इन 5 शेयरों ने दबाया एक्सेलरेटर

Stock Market Update: कल पेश होने वाले आम बजट से पहले शेयर मार्केट पूरे जोश में नजर आया। आखिरी एक घंटे में मार्केट ने तेजी पकड़ी और अच्छी उछाल के साथ बंद हुआ। ऐसे में अब यह देखने वाली बात होगी कि 1 फरवरी को बजट वाले दिन बाजार की चाल कैसी रहती है। बता दें कि कल शनिवार होने के बावजूद मार्केट बजट के मद्देनजर खुला रहेगा। मार्केट में सामान्य दिनों की तरह ट्रेडिंग होगी।

Advertisement

ऐसा रहा मार्केट का हाल

सेंसेक्स और निफ्टी में आज सुबह से उतार-चढ़ाव नजर आता रहा। दोपहर तक मार्केट पूरी तरह से हरे रंग में रंग चुका था, लेकिन चमक ज्यादा नहीं थी। आखिरी घंटे में 5 दिग्गज शेयरों ने बाजार का एक्सेलरेटर दबाया और मार्केट तेजी से दौड़ पड़ा। कारोबार की समाप्ति पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 740.76 अंकों की उछाल के साथ 77,500.57 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 258.90 अंकों की बढ़त के साथ 23,508.40 के लेवल पर बंद हुआ।

इनसे मिला सपोर्ट

टाटा मोटर्स, ITC, HUL, एशियन पेंट्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज में आखिरी घंटे में तेज उछाल दर्ज हुआ, जिसके चलते मार्केट अपनी छलांग को लंबी कर पाया। टाटा मोटर्स के शेयरों में शुरुआती कारोबार में नरमी थी, लेकिन यह शेयर 2.71% की बढ़त के साथ 715.70 रुपये पर बंद हुआ है। इसी तरह, ITC लिमिटेड में 2.64%, हिंदुस्तान युनिलीवर लिमिटेड यानी HUL में 2.69%, एशियन पेंट्स में 2.45% और रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1.03% की तेजी दर्ज हुई।

Advertisement

उत्साहित है बाजार

एक्सपर्ट्स का कहना है कि मार्केट बजट को लेकर लगाई जा रही उम्मीदों से उत्साहित है और इसी के चलते आज उसमें अच्छी बढ़त देखने को मिली है। माना जा रहा है कि बजट में इनकम टैक्स में कटौती की जा सकती है, ताकि लोगों के हाथों में कुछ ज्यादा पैसा बचे, जिसे वे खर्च करें और कंजप्शन बढ़ाने में मदद मिल सके। अगर ऐसा होता है, तो मुख्य रूप से ऑटो और FMCG सेक्टर को सबसे ज्यादा फायदा हो सकता है।

Advertisement

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो