whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Stock Market में आज इन 5 शेयरों पर बिखर सकता है हरा रंग, कल भी आई थी तेजी

Stocks to Focus: आज कुछ कंपनियों के शेयरों में भरपूर एक्शन की उम्मीद है। दरअसल इन कंपनियों ने अपनी कारोबारी गतिविधियों को लेकर बड़ी खबरें सुनाई हैं, जिनका असर आज इनके स्टॉक्स पर नजर आ सकता है।
07:43 AM Jan 15, 2025 IST | News24 हिंदी
stock market में आज इन 5 शेयरों पर बिखर सकता है हरा रंग  कल भी आई थी तेजी
stocks market

Stock Market Update: शेयर बाजार के लिए मंगलवार 'मंगलकारी' साबित हुआ। कल सेंसेक्स और निफ्टी दोनों उछाल के साथ कारोबार करते रहे। हालांकि, मार्केट की समाप्ति पर उनकी बढ़त सीमित हो गई, लेकिन बाजार लाल रंग का साथ छोड़ने में कामयाब रहा। आज यानी बुधवार को कुछ शेयरों में एक्शन की संभावना नजर आ रही है। चलिए उन पर एक नजर डालते हैं।

Advertisement

Benares Hotels Ltd

बनारस होटल्स के शेयर कल उछाल के साथ 8,288 रुपये पर बंद हुए थे। कल वाली तेजी आज भी देखने को मिल सकती है। इसकी वजह है कंपनी के मजबूत तिमाही नतीजे। बनारस होटल्स का वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही (Q3) में शुद्ध मुनाफा पिछले साल के 11.3 करोड़ से बढ़कर 13.6 करोड़ हो गया है। इस तिमाही में कंपनी की कमाई 33.6 करोड़ से बढ़कर 38.9 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है।

यह भी पढ़ें - Warren Buffett के उत्तराधिकारी Howard Buffett के पास कितनी दौलत?

Advertisement

Shoppers Stop

शॉपर्स स्टॉप ने भी तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा पिछले साल के मुकाबले करीब 42% बढ़ गया है। जबकि इनकम में साल दर साल के आधार पर 11 प्रतिशत की बढ़त आई है। कंपनी का शेयर कल करीब साढ़े तीन प्रतिशत की बढ़त के साथ 625 रुपये पर बंद हुआ था।

Advertisement

Mps Ltd

ई-लर्निंग सॉल्यूशन देने वाली यह कंपनी अंतरिम डिविडेंड की तैयारी कर रही है। Mps के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक 23 जनवरी को होनी है, जिसमें दिसंबर तिमाही के नतीजों को पेश करने के साथ ही अंतरिम डिविडेंड पर भी विचार किया जाएगा। कंपनी के शेयर मंगलवार को शानदार 8 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 1,992.75 रुपये पर बंद हुए थे।

यह भी पढ़ें – Stress-Free Retirement के लिए इस कपल ने निकाला नायाब तरीका, अब चैन से कट रही जिंदगी

Adani Green Energy

अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड की एक सब्सिडियरी ने गुजरात के खावड़ा में अपने विंड सोलर हाइब्रिड प्रोजेक्ट के लिए 57.2 मेगावाट का विंड पावर कंपोनेंट शुरू किया है। यह कदम कंपनी की रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण है। कल कंपनी के शेयर तूफानी 13.52% की उछाल हासिल करने में कामयाब रहे। फिलहाल यह शेयर 1,010 रुपये के भाव पर उपलब्ध है।

Emkay Global Financial Services

दिग्गज निवेशक डॉली खन्ना के तीसरी तिमाही के दौरान इस कंपनी में 0.28% हिस्सेदारी बढ़ाने की खबर है। इस खबर से कंपनी के स्टॉक को बूस्ट मिल सकता है। मंगलवार को इसमें करीब पांच प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। 297.70 रुपये के भाव पर मिल रहे इस शेयर ने बीते एक साल में 109.28% का रिटर्न दिया है।

(डिस्क्लेमर: यहां बताई गई जानकारी शेयर खरीदने की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश सोच-समझकर और अपने विवेक के आधार पर करें)।

यह भी पढ़ें – कौन हैं 93 वर्षीय Kushal Pal Singh और कैसे Burj Khalifa को दे रहे हैं टक्कर?

यह भी पढ़ें – Success Story: शौक में उगाए Mushroom, आज हर रोज हो रही 40 हजार की कमाई

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो