Stock Market: कल सामने आईं बड़ी खबरें, आज फोकस में रह सकते हैं ये 5 शेयर
Stock Market News: शेयर बाजार के लिए कल का दिन अच्छा रहा। सेंसेक्स और निफ्टी उछाल के साथ खुले और बढ़त को आखिरी तक कायम रखने में सफल रहे। इस दौरान ऐसी कंपनियों के शेयरों में भी मजबूती नजर आई, जिनकी कारोबारी गतिविधियों को लेकर बड़ी खबरें सामने आई थीं। आज भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है।
Bajaj Finserv Ltd
बजाज फिनसर्व लिमिटेड के शेयर कल तीन प्रतिशत से अधिक की बढ़त हासिल करने में कामयाब रहे और आज भी इसमें एक्शन नजर आ सकता है। दरअसल, कंपनी ने अपने जनरल इंश्योरेंस और लाइफ इंश्योरेंस कारोबार को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। कंपनी ने बताया कि उसने बजाज Allianz जनरल इंश्योरेंस और बजाज Allianz लाइफ इंश्योरेंस में Allianz SE की 26% हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक एग्रीमेंट किया है। इस समय कंपनी का शेयर 1,875.10 रुपये के भाव पर मिल रहा है।
Vedanta Ltd
अरबपति कारोबारी अनिल अग्रवाल की इस कंपनी का शेयर आज फोकस में रह सकता है। दरअसल, अग्रवाल ने शेयरधारकों को पत्र लिखकर वेदांता के प्रस्तावित डीमर्जर का समर्थन किया है। उनका कहना है कि यह कदम भारत के प्राकृतिक संसाधनों के बेहतर दोहन और आर्थिक वृद्धि को गति देने में सहायक होगा। कल वेदांता का शेयर उछाल के साथ 447.10 रुपये पर बंद हुआ था। इस साल अब तक इसने 0.60% की बढ़त हासिल की है।
NBCC (India) Ltd
इस कंपनी की ऑर्डर बुक में मजबूती की जानकारी सामने आई है। कंपनी ने कल बाजार बंद होने के बाद बताया कि उसे वर्धा के महात्मा गांधी संस्थान से 44.62 करोड़ रुपये का एक ऑर्डर मिला है। कल कंपनी का शेयर 0.013% की तेजी के साथ 77.90 रुपये पर बंद हुआ। हालांकि, इस साल अब तक इसमें 16.19% की गिरावट आई है।
IREDA
इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) फंड जुटाने जा रही है। कंपनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 5000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना को मंजूरी दे दी है। 17 मार्च को हुई कंपनी के बोर्ड की बैठक में यह निर्णय लिया गया। IREDA का शेयर सोमवार को करीब 2% की गिरावट के साथ 137.15 रुपये पर बंद हुआ। इस साल अब तक इसमें 38.15% की गिरावट आई है।
Indian Railway Finance Corp
इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) लिमिटेड डिविडेंड देने जा रही है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि उसके बोर्ड ने 0.80 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दे दी है और इसके लिए रिकॉर्ड डेट 21 मार्च 2025 निर्धारित की है। कल कंपनी का शेयर बढ़त के साथ 118.70 रुपये पर बंद हुआ था और इस साल अब तक यह 21.05% नीचे आ चुका है।
(डिस्क्लेमर: यहां बताई गई जानकारी शेयर खरीदने की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश सोच-समझकर और अपने विवेक के आधार पर करें)।