होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Success Story Of Bhavesh Bhatia : खुद देख नहीं सकते थे, खड़ा कर दिया 350 करोड़ रुपये का मोमबत्ती का बिजनेस

Success Story Of Bhavesh Bhatia : युवा अवस्था में आंखों की रोशनी जाने के बावजूद भी भावेश भाटिया ने हिम्मत नहीं हारी। वह लगातार संघर्ष करते रहे। उन्होंने मोमबत्ती का कारोबार शुरू किया। शुरू में ठेले पर भी मोमबत्तियां बेचीं। बाद में उन्होंने कंपनी खोली। आज भावेश भाटिया का बिजनेस दुनिया के कई देशों में फैल चुका है।
07:00 AM May 18, 2024 IST | Rajesh Bharti
featuredImage featuredImage
भावेश भाटिया की कंपनी का सालाना रेवेन्यू करीब 350 करोड़ रुपये है।
Advertisement

Success Story Of Bhavesh Bhatia : कैसे आकाश में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारो। दुष्यंत कुमार की यह पंक्तियां सनराइज कैंडल कंपनी के फाउंडर भावेश भाटिया पर सटीक बैठती हैं। भावेश का संघर्ष इसलिए भी अहम है कि उन्होंने युवा अवस्था में ही अपनी आंखों की रोशनी खो दी थी। लेकिन खुद के पैरों पर खड़े होने की जिद और बुलंद हौसला उन्हें रोक न सका।

Advertisement

खड़ी कर दी 350 करोड़ रुपये की कंपनी

भावेश भाटिया को 23 साल की उम्र में रेटिना मस्कुलर डिग्रेडेशन नाम की बीमारी हो गई थी। इस बीमारी के कारण उनकी आंखों की रोशनी चली गई। इसके बाद भी उन्होंने एमए की पढ़ाई पूरी की। पोस्टग्रेजुएट होने के बाद भी उन्हें कोई जॉब नहीं मिली क्योंकि वह देख नहीं पाते थे। ऐसे समय में उनकी मां ही उनका सहारा थीं। यह सहारा भी कुछ ही समय बाद छूट गया क्योंकि कैंसर से उनकी मां का निधन हो गया था। साल 1994 में उन्होंने सनराइज कैंडल नाम से कंपनी बनाई। आज इस कंपनी का सालाना रेवेन्यू 350 करोड़ रुपये है। उनकी यह कंपनी दुनिया के कई देशों में मोमबत्तियां बेचती है।

पत्नी नीता के साथ भावेश भाटिया।

आसान नहीं था सफर

भावेश का 350 करोड़ के रेवेन्यू वाली कंपनी तक का सफर आसान नहीं था। मां के निधन के बाद उनकी जिंदगी मानों थम सी गई थी। उन्होंने मां से प्रेरणा लेकर मोमबत्तियां बनाना शुरू किया। इसके लिए उन्होंने पहले नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड स्कूल में दाखिला लिया और वहां से हुनर सीखा। इसके बाद भावेश ने 50 रुपये में एक ठेला गाड़ी किराए पर ली और मोमबत्तियां बेचना शुरू किया। इसी दौरान भावेश की मुलाकात नीता से हुई। वह उनकी गाड़ी पर मोमबत्तियां खरीदने आती थीं। बाद में दोनों ने शादी कर ली। भावेश के बिजनेस में नीता ने काफी मदद की। भावेश मोमबत्तियां बनाते थे और नीता उनकी मार्केटिंग करती थीं।

Advertisement

लोगों को पसंद नहीं आया भावेश का पैरों पर खड़ा होना

जब कोई शख्स सफलता की सीढ़ियां चढ़ता है तो उसे गिराने काफी लोग आ जाते हैं। भावेश के साथ भी ऐसा ही हुआ था। वह बताते हैं कि एक दिन कुछ लोग उनके ठेले पर आए और गाड़ी पर रखी सारी मोमबत्तियों को गिरा दिया और गटर में फेंक दिया। अपने बिजनेस की सफलता के बारे में भावेश बताते हैं कि जब भी मैं लोन के लिए जाता, मेरे लोन रिजेक्ट कर दिया जाता था।

यह भी पढ़ें : Success Story Of John Paul Dejoria : कभी थे गली के गुंडे, टीचर के कहने पर बदला रास्ता, आज 17 हजार करोड़ रुपये की कंपनी के मालिक

दोस्त ने की मदद

कंपनी खोलने के बाद उन्होंने मोमबत्तियां तो बनाईं लेकिन ग्राहक नहीं आ रहे थे। ऐसे में एक दोस्त ने उनकी मदद की। भावेश ने दोस्त की मदद से एक प्रदर्शनी लगाई। इनमें उन्होंने कैंडल के 12 हजार से ज्यादा डिजाइन पेश किए। बाद में मानों चमत्कार हो गया। उन्हें बड़ी-बड़ी कंपनियों से ऑर्डर मिलने लगे। उनका कारोबार चल निकला। बाद में उन्होंने अपनी कंपनी में 9000 दिव्यांगों को रोजगार भी दिया।

Open in App
Advertisement
Tags :
Bhavesh Bhatiacandle businessSuccess Story
Advertisement
Advertisement