होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

IPO Listing : TBO Tek हुआ 55 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट, Aadhar Housing Finance ने किया निराश

TBO Tek and Aadhar Housing Finance IPO Listing : बुधवार को दो कंपनियों TBO Tek और Aadhar Housing Finance की लिस्टिंग हुई। इसमें TBO Tek ने निवेशकों को खुश किया। Aadhar Housing Finance के IPO की लिस्टिंग गिरावट के साथ हुई।
10:04 AM May 15, 2024 IST | Rajesh Bharti
आज कई कंपनियों के IPO की लिस्टिंग हुई।
Advertisement

TBO Tek and Aadhar Housing Finance IPO Listing : मई के महीने में IPO (Initial Public Offering) की धूम मची हुई है। आज यानी बुधवार को भी मेन बोर्ड के दो IPO की लिस्टिंग हुई। इसमें TBO Tek और Aadhar Housing Finance शामिल हैं। TBO Tek ने जहां निवेशकों को खुश किया तो वहीं Aadhar Housing Finance के IPO में निवेश करने वालों को निराशा हाथ लगी। TBO Tek की NSE पर लिस्टिंग 55 प्रीमियम पर हुई। वहीं Aadhar Housing Finance के IPO ने निवेशकों को निराश किया। यह IPO BSE पर 0.22 फीसदी की गिरावट के साथ लिस्ट हुआ।

Advertisement

315 और 920 रुपये थी शेयर की कीमत

Aadhar Housing Finance और TBO Tek, दोनों कंपनियों के IPO 8 मई को खुले थे। इनमें से Aadhar Housing Finance के एक शेयर की कीमत 315 रुपये थी। वहीं TBO Tek के एक शेयर की कीमत 920 रुपये थी। अगर हम Aadhar Housing Finance के IPO की बात करें तो यह BSE पर 0.22 फीसदी की गिरावट के साथ 314.30 रुपये पर लिस्ट हुआ। वहीं TBO Tek कंपनी का IPO BSE पर 50 फीसदी की बढ़त के साथ 1380 रुपये पर और NSE पर 55 फीसदी की बढ़त के साथ 1426 रुपये पर लिस्ट हुआ।

इन कंपनियों के IPO की भी हुई लिस्टिंग

बुधवार को SME कंपनी Silkflex Polymers और TGIF Agribusiness की भी लिस्टिंग हुई। Silkflex Polymers का IPO NSE पर 15.38 फीसदी की बढ़त के साथ 60 रुपये पर लिस्ट हुआ। इसके एक शेयर की कीमत 52 रुपये थी। वहीं TGIF Agribusiness ने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दे दिया। इस कंपनी का IPO BSE पर 61.29 फीसदी की बढ़त के साथ 150 रुपये पर लिस्ट हुआ। इसके एक शेयर की कीमत 93 रुपये थी।

विराट कोहली के निवेश वाली कंपनी GO Digit का IPO आज खुल गया है।

Advertisement

आज खुल गया विराट कोहली की कंपनी का IPO

विराट कोहली की हिस्सेदारी वाली इंश्योरेंस कंपनी Go Digit का IPO आज खुल गया है। निवेशक इसमें निवेशक 17 मई तक निवेश कर सकते हैं। इस IPO की लिस्टिंग 23 मई को होगी। एक शेयर का प्राइज बैंड 258 से 272 रुपये है। एक लॉट में 55 शेयर हैं जिनकी वैल्यू 14,960 रुपये है। एक निवेशक अधिकतम 13 लॉट खरीद सकता है। इस कंपनी में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की बड़ी हिस्सेदारी है।

यह भी पढ़ें : IPO से जुड़ी इन बेसिक बातों को जानते हैं आप? आज से इन कंपनियों में रकम लगाने का मौका

इन कंपनियों में भी निवेश का मौका

अगर आप SME कंपनियों (ऐसी कंपनियां जो वैल्यू के हिसाब से छोटी होती हैं) के IPO में निवेश करना चाहते हैं तो 3 कंपनियों के IPO में आज निवेश का अखिरी दिन है। इनमें ABS Marine Services, Veritaas Advertising और Mandeep Auto Industries शामिल हैं। वहीं एक और SME कंपनी Quest Laboratories का IPO आज से खुल गया है। इसमें निवेश की आखिरी तारीख 17 मई है। इसकी लिस्टिंग 23 मई हो होगी।

Disclaimer : शेयर मार्केट में निवेश करना जोखिम भरा हो सकता है। इसलिए इसमें निवेश करने से पहले किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें।

Open in App
Advertisement
Tags :
IPO listing newsShare MarketStock Market
Advertisement
Advertisement