होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

नाम से ही सुपरहिट हो सकते हैं Startup, प्रोजेक्ट बनते ही नामकरण के लिए आजमाएं ये टिप्स

Name of Startup : शेक्सपियर ने कहा था- नाम में क्या रखा है। बात अगर बिजनेस की करें तो यहां नाम ही सब कुछ है। ब्रांड का नाम ऐसा होना चाहिए जो लोगों की जुबां पर आसानी से आ जाए और आपकी कंपनी की पहचान बन जाए।
05:13 PM Apr 21, 2024 IST | Rajesh Bharti
स्टार्टअप का नाम रखने में तकनीक का सहारा ले सकते हैं
Advertisement

Name of Startup : हम किसी भी कंपनी को उसके ब्रांड के नाम से जानते है। ब्रांड का नाम कंपनी की जान होता है। अगर आप अपना स्टार्टअप शुरू कर रहे हैं तो अपने ब्रांड का नाम काफी सोच-समझकर रखें। ब्रांड का नाम अटपटा हो सकता है लेकिन ऐसा न हो कि उसका अर्थ, अनर्थ हो जाए। ब्रांड का नाम रखने से पहले काफी रिसर्च कर लेनी चाहिए। जरूरत पड़े तो Out of the Box जाकर भी सोचें, तकनीक का सहारा लें, लोगों की राय लें।

Advertisement

नाम सरल और छोटा हो

ब्रांड का नाम सरल और छोटा होना चाहिए। नाम ऐसा हो जिसे छोटा बच्चा भी आसानी से बोल सके यानी उसका उच्चारण सही हो। ब्रांड का नाम जितना छोटा और सरल होगा, लोगों के लिए याद रखना आसान हो जाएगा। बेहतर होगा कि ब्रांड का नाम एक या दो शब्दों में ही हो। साथ उसका कोई अच्छा अर्थ भी होना चाहिए। अगर नाम आपके प्रोडक्ट या सर्विस से जुड़ा हुआ होगा तो और बेहतर होगा।

स्टार्टअप का नाम सरल और यूनिक होना चाहिए।

लोगों की मदद लें

अगर आपको ब्रांड का कोई नाम न सूझे तो लोगों की मदद ले सकते हैं। अपने परिवार के सदस्यों, रिश्तेदारों और जानकारों को अपने स्टार्टअप के बारे में बताएं और उनसे कोई अच्छा नाम सुझाने के लिए कहें। आप सोशल मीडिया की भी मदद ले सकते हैं। अपने स्टार्टअप के बारे में लोगों को बताएं और एक अच्छा नाम सुझाने को कहें।

Advertisement

इंटरनेट का सहारा लें

आज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल बिजनेस में काफी होने लगा है। अपने स्टार्टअप का नाम रखने के लिए AI टूल्स जैसे ChatGPT, Bing आदि की मदद ले सकते हैं। साथ ही आप businessnamegenerator.com, novanym.com, namify.tech, namelix.com आदि वेबसाइट का भी सहारा ले सकते हैं।

रख सकते हैं जगह का नाम

सारे जतन आजमाने के बाद भी कोई नाम न सूझे तो किसी ऐतिहासिक जगह, नदी, समुद्र, द्वीप आदि के नाम पर भी स्टार्टअप का नाम रख सकते हैं। यहां जरूरी नहीं कि नाम का नेचर स्टार्टअप के काम से मिलता हो। जैसे ई-कॉमर्स कंपनी ऐमजॉन का नाम ऐमजॉन जंगल पर है। इसके नाम का कंपनी के काम से दूर-दूर तक कोई संबंध नहीं है।

यह भी पढ़ें : स्टार्टअप शुरू करने के लिए नहीं है फंड? चिंता न करें, यहां से होगा इंतजाम

इन बातों का ध्यान रखें

Open in App
Advertisement
Tags :
Businesscompany namestartup
Advertisement
Advertisement