Train के सफर में आए प्रॉब्लम, तुरंत घुमाएं यह हेल्पलाइन नंबर, एकदम एक्टिव होगा इंडियन रेलवे
Indian Railway Complaint Numbers: देश की आधे से ज्यादा जनता ट्रेन से सफर करती है। रेल यात्रा करते हुए लोगों को कई तरह की दिक्कतें भी आती हैं। कभी कोच की गंदगी, कभी एसी डिब्बे में कंबल न होना, ठंडा खाना मिलना, तबियत का खराब हो जाना आदि। ऐसी दिक्कतों के लिए भारतीय रेलवे ने नंबर जारी किए हुए हैं।
- अगर रेल का डिब्बा गंदा पाया जाता है तो यात्री 'क्लीन माई कोच हेल्पलाइन' (58888) पर डायल करके कोच की सफाई की मांग कर सकते हैं। बस इसके लिए दिए गए नंबर के साथ पीएनआर नंबर एसएमएस करना होगा।
- लोग cleanmycoach.com वेबसाइट पर जाकर भी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। इस पर आपको बस अपना PNR number और mobile number जैसी डिटेल्स डालनी होंगी।
- ट्रेन में सफर करते समय कोई घटना होने पर यात्री 'रेलवे पुलिस हेल्पलाइन नंबर' (1512) के जरिए चलती ट्रेन में शिकायत दर्ज करवा सकता है।
- देश के किसी भी शहर से शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है। कॉल संबंधित कंट्रोल रूम में उठाई जाएगी, जो नजदीकी पुलिस स्टेशन या ट्रेन में मौजूद पुलिसवालों को घटना की जानकारी देगा।
Appreciating Indian Railways
Northern Railway#IndianRailways @RailMinIndia
On a Single Complaint...@AshwiniVaishnaw pic.twitter.com/H0hgKNmwrs— Prasoon Srivastava (@mr_prasoon_32) February 2, 2023
- रेल यात्रा करते समय या रेलवे परिसर में बच्चों से जुड़ी आपात स्थिति की रिपोर्ट करने के लिए चाइल्ड हेल्पलाइन (1098) पर कॉल करके यात्री शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।
- अगर ट्रेन में यात्रा करते हुए कंबल नहीं मिलता या खराब मिलता है तो 138 नंबर पर डायल करके शिकायत कर सकते हैं। इस तरह तुरंत मदद मुहैया करवाई जाएगी।
- 9717630982 पर SMS के जरिए सुझाव और शिकायतें भेजी जा सकती हैं। इसके लिए आप R-MITRA App भी डाउनलोड कर सकते हैं।
- अगर रेल यात्रा के दौरान किसी महिला को परेशानी या उत्पीड़न का सामना करना पड़ता है तो वह 181 नंबर पर संपर्क कर सकती हैं।
For prompt redressal of grievances and assistance, passengers can also reach out to us directly on https://t.co/fVmD6025BF or 139 helpline.@RailwaySeva
— RailMadad (@RailMadad) July 2, 2023
सुरक्षा से जुड़ी जानकारी के लिए 1, मेडिकल इमरजेंसी के लिए 2 और ट्रेन एक्सीडेंट से जुड़ी सूचना के लिए यात्री को 3 दबाना होगा। इसके अलावा ट्रेन की शिकायत के लिए 4, आम शिकायतों के लिए 5, विजिलेंस से जुड़ी जानकारी के लिए 6 दबाएं। यात्री को एक ही नंबर पर कई तरह की शिकायतों और जानकारी की सुविधा मिलती है।