होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Uniform KYC क्या, कैसे फायदमंद? करोड़ों यूजर्स को केंद्र सरकार किस तरह देगी तगड़ी राहत

Uniform KYC: देशभर में हर फाइनेंसियल सर्विस पाने और इन्वेस्टमेंट करने के लिए लोगों को बार-बार केवाईसी प्रोसेस से गुजरना पड़ता है। अक्सर कस्टमर्स इससे काफी परेशान रहत्ते हैं। ऐसे में जल्द यूनिफॉर्म केवाईसी शुरू हो सकती है। जानिए कैसे काम करेगी यूनिफॉर्म केवाईसी और क्या मिलेगा फायदा?
05:23 PM Mar 14, 2024 IST | Prerna Joshi
Uniform KYC
Advertisement

Uniform KYC: किसी भी बैंक में अकॉउंट खुलवाना हो या कहीं इन्वेस्ट करना हो, हर जगह केवाईसी तो करवानी ही पड़ती है। आधार कार्ड के आते ही मोबाइल नंबर लेने और खाता खुलवाने जैसी सर्विस लेना आसान तो हुआ है लेकिन केवाईसी से लोग अक्सर परेशान रहते हैं। ऐसे में केवाईसी के इस झंझट से बचा जा सकता है क्योंकि भारत सरकार जल्द इस प्रोसेस में बड़ा बदलाव करने वाली है।

Advertisement

आपको बता दें कि, एफएसडीसी यानी फाइनेंसियल स्टेबिलिटी एंड डेवलपमेंट काउंसिल ने सरकार से देशभर में ‘यूनिफॉर्म केवाईसी’ लागू करने की सिफारिश की है, जिससे केवाईसी प्रोसेस आसान हो जाने की बात कही जा रही है।

यह भी पढ़ें: Paytm Fastag को लेकर नया अपडेट, 15 मार्च से पहले नए का प्रोसेस जान लें

क्या होती है केवाईसी और कैसे यूनिफॉर्म केवाईसी में मिलेगा फायदा?

केवाईसी की फुल फॉर्म Know Your Customer होती है। यह एक तरह से किसी भी व्यक्ति की पहचान का प्रोसेस होता है। म्यूचुअल फंड, लाइफ इंश्योरेंस, बैंक खाता खुलवाना और इसके साथ-साथ कई और जगहों में इन्वेस्ट करने के लिए कस्टमर को केवाईसी प्रोसेस से होकर निकलना पड़ता है। कई जगह तो यह बार-बार करना पड़ता है। इस प्रोसेस के अंतर्गत कई तरह के डाक्यूमेंट्स मांगे जाते हैं, जिसमें कई सारा टाइम और पेपरवर्क लगता है। कस्टमर्स की इस परेशानी को देखते हुए FSDC द्वारा यूनिफॉर्म केवाईसी शुरू करने की सलाह दी गई है।

Advertisement

यूनिफॉर्म केवाईसी के शुरू होने से फाइनेंशियल सेक्टर में किसी भी सर्विस के लिए कस्टमर को सिर्फ एक बार ही केवाईसी प्रोसेस से निकलना होगा।

वित्त मंत्री ने भी दिया सुझाव

इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्र सरकार ने फाइनेंस सेक्रेटरी टीवी सोमनाथन की अध्यक्षता में एक एक्सपर्ट कमेटी गठित की गई, जो यूनिफॉर्म केवाईसी को लेकर नियमों का ढांचा तैयार करेगी। FSDC के साथ हाल ही में बैठक हुई, जिसके दौरान वित्त मंत्री ने भी केवाईसी प्रोसेस को आसान बनाने का सुझाव दिया। सरकार की यही कोशिश है कि फाइनेंशियल सर्विसेज को आसान बनाया जाए।

यह भी पढ़ें: Mutual Fund KYC के लिए नहीं चलेंगे ये डॉक्‍यूमेंट्स, 31 मार्च से पहले इन्वेस्टर्स जरूर कर लें यह काम

कैसे काम करेगी यूनिफॉर्म केवाईसी?

इस समय बैंक अकाउंट खुलवाने से लेकर स्टॉक मार्केट में निवेश करने तक, सबमें अलग-अलग केवाईसी करवानी पड़ती है।

नए सिस्टम में कस्टमर को 14 अंकों वाला सीकेवाईसी नंबर (CKYC Number) दे दिया जाएगा। इसके साथ-साथ कस्टमर का केवाईसी रिकॉर्ड सेबी (SEBI) के अलावा आरबीआई (RBI), इरडा (IRDAI) और पीएफआरडीए (PFRDA) सभी जगह दे दिया जाएगा। इससे हर जगह केवाईसी करवाने के झंझट से बचा जाएगा क्योंकि आपकी जरूरी जानकारी सभी संस्थानों के पास सीकेवाईसी नंबर से चली जाएगी।

Open in App
Advertisement
Tags :
Bank AccountCentral GovernmentKYCNirmala Sitaraman
Advertisement
Advertisement