Budget 2025 Live: अगले सप्ताह नया आयकर विधेयक पेश करेगी सरकार
Nirmala Sitharaman Budget Speech 2025: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश कर रही हैं। इस दौरान उन्होंने बताया कि अगले हफ्ते नया इनकम टैक्स बिल आएगा। वित्त मंत्री ने कहा कि अगले हफ्ते हम नया इनकम टैक्स बिल पेश करने वाले हैं। इससे पहले, अपने बजट भाषण में उन्होंने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था सभी प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेजी से बढ़ रही है। पिछले 10 वर्षों के हमारे विकास और संरचनात्मक सुधारों ने वैश्विक ध्यान आकर्षित किया है।
क्या होगा बदलाव?
जानकारों का कहना है कि सरकार नया आयकर विधेयक लाकर यह साफ करना चाहती है कि टैक्स सिस्टम के रिफॉर्म को लेकर वह कितनी गंभीर है। नए बिल में इनकम टैक्स कानून के प्रावधानों को सरल बनाने पर जोर होगा। इसके साथ ही यह अनावश्यक प्रावधानों को हटाने और भाषा को आम आदमी के लिए अधिक अनुकूल बनाने पर केंदित होगा। सरकार ने कुछ समय पहले इसके लिए एक समिति बनाई थी, जिसका काम यह तय करना है कि पुराने आयकर अधिनियम की जगह नया कानून कैसे तैयार किया जाए।
टैक्स विवाद होंगे कम
एक्सपर्ट्स के अनुसार, नए आयकर कानून में कर विवादों को कम करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। सरकार की कोशिश इसे ऐसे तैयार करना है कि टैक्सपेयर्स के लिए अनुपालन आसान हो जाए। सीधे शब्दों में कहें तो नया आयकर कानून लाने का मकसद मौजूदा इनकम टैक्स एक्ट 1961 को आसान, सरल और आम जनता के लिए समझने योग्य बनाना है।
बीमा क्षेत्र में बढ़ी FDI लिमिट
वित्त मंत्री ने बजट में भारत को खिलौनों का यूनिवर्सल हब बनाने का विशेष प्रस्ताव रखा है। बजट में पावर सेक्टर रिफॉर्म, इंट्रा स्टेट ट्रांसमिशन कैपिसिटी को बढ़ावा देने का भी प्रस्ताव रखा गया है। वित्त मंत्री ने कहा कि बीमा क्षेत्र के लिए FDI लिमिट बढ़ाने की भी बात कही है। उन्होंने कहा कि बीमा में विदेशी निवेश की सीमा 75 प्रतिशत से बढ़ा कर 100 प्रतिशत की गई।