whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Union Budget 2025: बजट में होने वाली घोषणाओं का Stock Market पर सीधा असर देख पाएंगे आप

Market Performance On Budget Day: कल यानी 1 फरवरी को देश का बजट आ रहा है। इस बजट पर पूरे देश के साथ ही शेयर मार्केट की भी निगाह रहेगी। बजट की घोषणाओं से बाजार की चाल निर्धारित होगी।
08:40 AM Jan 31, 2025 IST | News24 हिंदी
union budget 2025  बजट में होने वाली घोषणाओं का stock market पर सीधा असर देख पाएंगे आप

Union Budget 2025: आम बजट की घोषणाओं का शेयर बाजार पर काफी असर पड़ता है। बजट बाजार की दिशा तय करता है। वित्त मंत्री निर्माता सीतारमण 1 फरवरी को देश का बजट पेश करेंगी, इस दिन शनिवार है। शेयर बाजार में शनिवार और रविवार को साप्ताहिक अवकाश रहता है, तो क्या बजट की घोषणाओं के बाजार पर असर को देखने के लिए सोमवार तक इंतजार करना होगा?

Advertisement

पहले भी हुआ है ऐसा

आम बजट वाले दिन यानी शनिवार को स्टॉक मार्केट खुला रहेगा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने बजट 2025 को ध्यान में रखते हुए शनिवार को पूरे दिन कारोबार आयोजित करने का ऐलान किया है। दोनों एक्सचेंजों ने एक सर्कुलर में साफ किया कि 1 फरवरी को लाइव ट्रेडिंग होगी। बता दें कि इससे पहले 1 फरवरी 2020 और 28 फरवरी 2015 को भी बजट के चलते बाजार शनिवार के दिन खुला था।

यह भी पढ़ें - बड़ी खबर: कब लागू होगा 8th Pay Commission? सामने आया इस सवाल का जवाब

Advertisement

ऐसी रहेगी टाइमिंग

कल यानी 1 फरवरी को बाकी दिनों की तरह ही शेयर बाजार अपने सामान्य समय पर खुलेगा। इक्विटी मार्केट सुबह 9:15 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक कारोबार करेंगे। जबकि कमोडिटी डेरिवेटिव्स बाजार में ट्रेडिंग शाम 5:00 बजे तक होगी। हालांकि सेटलमेंट हॉलिडे के कारण T-0 सेशन कल बंद रहेगा। शनिवार को बाजार खुलने का मतलब यह हुआ है कि आप बजट की घोषणाओं का मार्केट पर सीधा असर देख पाएंगे।

Advertisement

कैसे रही है बाजार की चाल?

बजट पर बाजार के असर की बात करें, तो इसका इतिहास मिलाजुला रहा है। साल 2020 में 1 फरवरी को बजट आया था और उस दिन निफ्टी 2.5% गिरा था। हालांकि, 2021 में बजट के दिन इसमें 4.47% का उछाल देखने को मिला। 2022 के बजट वाले दिन निफ्टी 1.40 प्रतिशत मजबूती के साथ बंद हुआ था। 2023 में इसमें फिर गिरावट आई और यह 0.26% के नुकसान के साथ बंद हुआ। पिछले साल यानी 2024 को 1 फरवरी को अंतरिम बजट आया था। उस समय निफ्टी 0.13% और 23 जुलाई, 2024 को निफ्टी 0.12 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ था।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो