Union Budget 2025: होली से पहले होमबायर्स की लाइफ में भरेंगे 'रंग', रियल एस्टेट के लिए SWAMIH फंड का ऐलान
Union Budget 2025 SWAMIH Fund: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को देश का आम बजट पेश कर दिया है। ये मोदी सरकार 3.0 का पहला पूर्णकालिक आम बजट है। जिसमें सरकार ने रियल एस्टेट क्षेत्र के लिए बड़ा ऐलान किया है। दरअसल, वित्त मंत्री ने नवंबर 2020 में रियल एस्टेट क्षेत्र में अटकी पड़ी हाउसिंग प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के लिए 25000 करोड़ रुपये के SWAMIH FUND की घोषणा की है।
Boosting Connectivity & Growth ✈️
🚀 Modified UDAN scheme to connect 120 new destinations, serving 4 crore passengers in 10 years
🚰 Jal Jeevan Mission extended till 2028
🏠 SWAMIH Fund 2 for affordable housing#ViksitBharatBudget2025 pic.twitter.com/lB1U5taDeI— MyGovIndia (@mygovindia) February 1, 2025
पहले फेज में पूरे किए 50000 घर, लोगों के अधूरे सपने होंगे पूरे
जानकारी के अनुसार करीब 40000 रियल एस्टेट हाउसिंग प्रोजेक्ट अटके पड़े हैं। जिससे बड़ी संख्या में लोग अपने आशियाने के मिलने का इंतजार कर रहे हैं। वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार ने इस योजना के पहले फेज में अब तक 50000 घरों को पूरा भी कर लिया है। उन्होंने कहा कि इससे बड़ी संख्या में लोगों को फायदा मिलेगा और लोगों का अपने सिर पर छत का सपना पूरा होगा।
Affordable Housing: SWAMIH Fund 2 Commits ₹15,000 Cr. #CREDAI #CREDAINational #Budget #Budget2025 #realestate #indianrealestate #housing #affordablehousingforall #UnionBudget2025 pic.twitter.com/FMTJ1hnFIl
— CREDAI National (@CREDAINational) February 1, 2025
क्या है Special Window for Affordable & Mid-Income Housing Fund
वित्त मंत्री ने स्वामिह फंड के बारे में स्पष्ट करते हुए कहा कि ये Special Window for Affordable & Mid-Income Housing Fund है। जिसे ऐसे लोगों की मदद के लिए तैयार किया गया है, जिनका अपना घर होने का सपना किसी न किसी कारण से अधुरा है। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट के तह सरकार द्वारा बनाये गए घरों की चाबी भी लोगों को देना शुरू कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें: Budget 2025: दुलारी देवी कौन? जिनकी भेंट की गई साड़ी पहन निर्मला सीतारमण ने पेश किया बजट