Bollywood कनेक्शन वाली इन 2 कंपनियों के आ रहे IPO, एक में तो सितारों का मेला
Upcoming IPOs: पिछले साल की तरह इस साल भी आईपीओ मार्केट में धूम रहेगी। 2025 में कई बड़ी कंपनियों के आईपीओ आने वाले हैं। इसमें बॉलीवुड से खास कनेक्शन वाली 2 कंपनियों के IPO भी शामिल हैं। सनशाइन पिक्चर्स लिमिटेड और श्री लोटस डेवलपर्स एंड रियलिटी ने आरंभिक सार्वजनिक पेशकश यानी IPO के लिए SEBI के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल किया है।
बनाई थी केरला स्टोरी
सनशाइन पिक्चर्स लिमिटेड फिल्म निर्माता और निर्देशक विपुल अमृतलाल शाह (Vipul Amrutlal Shah) की कंपनी है। शाह हॉलिडे, नमस्ते इंग्लैंड और कमांडो जैसी फिल्मों के साथ-साथ कई टीवी शो के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर रहे हैं। उन्होंने विवादों में रही फिल्म The Kerala Story को भी प्रोड्यूस किया था। अब विपुल अमृतलाल शाह की तैयारी अपनी कंपनी को शेयर मार्केट में लिस्ट करने की है।
प्रमोटर बेचेंगे शेयर
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) के समक्ष दाखिल DRHP दस्तावेज के अनुसार,सनशाइन पिक्चर्स के आईपीओ में 50 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे जबकि 33.75 लाख शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) से होगी। इस दौरान कंपनी के प्रमोटर विपुल अमृतलाल शाह 23.69 लाख शेयर और शेफाली विपुल शाह 10.05 लाख शेयर बेचेंगे।
यह भी पढ़ें – बिजनेस की पिच पर भी बड़े शॉट लगा रहे Dhoni, इस कंपनी में बढ़ाया निवेश
क्या करती है कंपनी?
सनशाइन पिक्चर्स आईपीओ से हासिल राशि का इस्तेमाल अपनी लॉन्ग टर्म वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने पर करेगी। जीवाईआर कैपिटल एडवाइजर्स को आईपीओ के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर नियुक्त किया जायेगा। शाह की यह कंपनी फिल्मों और वेब सीरीज की डेवलपिंग, प्रोड्यूसिंग, मार्केटिंग और डिस्ट्रीब्यूशन करती है।
मुनाफे में है कंपनी
विपुल अमृतलाल शाह की कंपनी सनशाइन पिक्चर्स लिमिटेड ने FY25 की पहली छमाही में 45.64 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। इसी तरह, FY24 में 52.45 करोड़ रुपये, FY23 में 2.31 करोड़ रुपये और FY22 में 11.2 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कंपनी के खाते में आया था। कंपनी अब तक 10 कमर्शियल फिल्में बना चुकी है।
यह भी पढ़ें – Ketan Parekh के घोटाले में बड़ा खुलासा, आखिरकार सामने आया ‘Big Client’ का नाम
इन स्टार्स का है निवेश
वहीं, श्री लोटस डेवलपर्स एंड रियलिटी लिमिटेड मुंबई की एक दिग्गज रियल एस्टेट कंपनी है, जो रेजिडेंशियल और कमर्शियल स्पेस तैयार करती है। एक रिपोर्ट के अनुसार, Sri Lotus Developers में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सारा अली खान, रितिक रोशन और राजकुमार राव सहित कई फिल्मी हस्तियों ने निवेश किया हुआ है। कंपनी की योजना मार्केट से 792 करोड़ जुटाने की है। जानकारी के अनुसार, इस आईपीओ में कोई भी ऑफर फॉर सेल नहीं होगा। इसका मतलब है कि फिल्मी सितारे इसमें अपनी हिस्सेदारी नहीं बेचेंगे।