IPOs की बारिश में भीगने के लिए हैं तैयार? इस हफ्ते कई कंपनियां उतर रही हैं बाजार में
Upcoming IPO: शेयर मार्केट में निवेश करने वालों को आईपीओ यानी इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग का हमेशा ही इंतजार रहता है। निवेशक IPO को मुनाफा कमाने के बेहतरीन ऑप्शन के रूप में देखते हैं। बीते कुछ समय में कई आईपीओ ऐसे आए हैं, जिन्होंने पैसा लगाने वालों की जमकर झोली भरी है। इसलिए IPO का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है। इस हफ्ते भी बाजार में आईपीओ की बरसात होने वाली है। दूसरे शब्दों में कहें तो आपके पास दांव लगाने के कई मौके होंगे। तो चलिए बिना देर किए आपको इस हफ्ते आने वाले IPOs के बारे में बताते हैं।
राजेश पावर सर्विसेज IPO
इस कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए आज ही खुल रहा है। इसमें आप 27 नवंबर तक बोली लगा सकते हैं। राजेश पावर का काम विभिन्न कंपनियों को कंसल्टेंसी सर्विसेज़ प्रदान करना है। कंपनी आईपीओ के जरिये 160.47 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। राजेश पावर सर्विसेज़ आईपीओ के तहत 27.9 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी और 20 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा। कंपनी की आर्थिक स्थिति की बात करें,31 मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष में कंपनी का रिवेन्यु 295.06 करोड़ रुपए और PAT यानी प्रॉफ़िट आफ़्टर टैक्स 26.02 करोड़ रुपए रहा था। जबकि चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही तक कंपनी का रिवेन्यु 317.85 करोड़ और PAT 27.68 करोड़ रुपए रहा। इस लिहाज से देखें तो कंपनी की आर्थिक सेहत अच्छी नज़र आती है।
राजपूताना बायोडीजल
बायोडीजल उत्पादन से जुड़ी यह कंपनी भी आईपीओ ला रही है। इसका आईपीओ 26 नवंबर को खुलेगा और 28 नवंबर को बंद होगा। इश्यू का प्राइज बैंड 123 से 130 रुपए प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। इस कंपनी की आर्थिक सेहत काफी अच्छी है। 31 मार्च 2024 को समाप्त वित्तीय वर्ष में राजपूताना बायोडीजल का रिवेन्यु 53.68 करोड़ रुपए रहा। जबकि एक साल पहले यह आंकड़ा 23.54 करोड़ रुपए रहा था। इस अवधि में कंपनी के PAT में भी 168% की वृद्धि दर्ज हुई है। राजपूताना बायोडीजल का लक्ष्य IPO के जरिए 24.70 करोड़ रुपए जुटाना है।
एपेक्स इकोटेक और आभा पावर
यह वेस्टवाटर मैनेजमेंट सेक्टर की दिग्गज कंपनी है। इसका आईपीओ 27 से 29 नवंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। कंपनी ने इसका प्राइज बैंड 71 से 73 रुपए के बीच तय किया गया है। कंपनी अपने IPO के जरिए कुल 25.54 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य लेकर चल रही है। इसी तरह, आभा पावर एंड स्टील लिमिटेड का आईपीओ भी 27 नवंबर को खुलेगा और उसमें 29 नवंबर तक दांव लगाया जा सकता है। कंपनी की योजना आईपीओ से 38.54 करोड़ रुपए जुटाने की है। इसका प्राइज बैंड 75 रुपए रखा गया है। आभा पावर IPO के तहत 41।39 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी।
ये भी पढ़ें- Stock Market: चुनावी नतीजों के बाद शेयर बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स 1200 अंक और निफ्टी 390 अंक चढ़ा
अग्रवाल टफन्ड ग्लास और गणेश इंफ्रावर्ल्ड
अग्रवाल टफन्ड ग्लास इंडिया लिमिटेड और गणेश इंफ्रावर्ल्ड के आईपीओ भी इसी हफ्ते आने वाले हैं। अग्रवाल टफन्ड ग्लास इंडिया का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 28 नवंबर को खुलेगा। इसमें 2 दिसंबर तक दांव लगाया जा सकता है। इसका प्राइज बैंड 105-108 रुपए प्रति शेयर है। इसकी लिस्टिंग NSE SME पर पांच दिसंबर को निर्धारित है। वहीं, गणेश इंफ्रावर्ल्ड के आईपीओ के लिए 29 नवंबर से 3 दिसंबर तक बोली लगाई जा सकती है। इसका प्राइस बैंड 105-108 रुपए तय किया गया है। इस दौरान कंपनी द्वारा 58 लाख नए शेयर जारी करेगी।
क्या होता है आईपीओ?
चलिए अब आईपीओ को भी समझ लेते हैं। जब कोई कंपनी शेयर बाजार में लिस्ट होना चाहती है और बाजार से पैसा जुटाना चाहती है, तो वह आईपीओ लेकर आती है। सरल शब्दों में कहें तो जब कोई कंपनी पहली बार अपने शेयर पब्लिक में बेचने के लिए ऑफर करती है, तो उसे इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी आईपीओ नाम दिया जाता है। आईपीओ के तहत कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होते हैं।
ये भी पढ़ें- FD या दूसरे इन्वेस्टमेंट की तुलना में शेयर बाजार से कैसे कमाएं ज्यादा रिटर्न?