हाईटेक गुरुग्राम को कड़ी टक्कर देगा UP का ये मास्टर प्लान, जानें क्या है Yogi की योजना?
New Noida: कभी खेती-किसानी पर चलने वाला हरियाणा का गुरुग्राम आज हाईटेक सिटी बन चुका है। इसके पास आईटी सिटी का टैग भी है। इससे सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा में भी काफी डेवलपमेंट हुआ है, लेकिन गुरुग्राम के मुकाबले वह थोड़ा पीछे है। इसलिए अब उत्तर प्रदेश सरकार गुरुग्राम को कड़ी टक्कर देने के लिए एक नए प्लान के साथ सामने आई है। यूपी की योगी सरकार ‘न्यू नोएडा’ की योजना पर काम कर रही है, जिसे अगले आईटी हब के रूप में विकसित करने का लक्ष्य है।
84 गांव आएंगे जद में
यूपी सरकार ने इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के मास्टर प्लान को मंजूरी दे दी है। न्यू नोएडा दादरी और बुलंदशहर क्षेत्रों के 84 गांवों में फैला होगा। इस प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियों को पूरा विश्वास है कि भविष्य का यह शहर न केवल नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद जैसे यूपी के निवेश केंद्रों को पीछे छोड़ देगा, बल्कि मौजूदा गुरुग्राम को भी कड़ी टक्कर पेश करेगा। यहां गौर करने वाली बात यह है कि हरियाणा अब तक अपने ‘ग्लोबल सिटी’ प्रोजेक्ट पर ज्यादा आगे नहीं बढ़ पाया है। ऐसे में यूपी ने ‘न्यू नोएडा’ के मास्टर प्लान को मंजूरी देकर एक तरह से इस मामले में एडवांटेज हासिल कर ली है। बता दें कि द्वारका एक्सप्रेसवे के नजदीक दुबई व सिंगापुर की तर्ज पर ग्लोबल सिटी का निर्माण किया जाना है।
यह भी पढ़ें - Bima Sakhi Yojna क्या? मिलेंगे 7 हजार रुपए महीना, जल्द हरी झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी
2041 तक पूरा होगा प्रोजेक्ट
जानकारी के अनुसार, ‘न्यू नोएडा’ चार चरणों में विकसित किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के 2041 तक पूरा होने की उम्मीद है। नोएडा डेवलपमेंट अथॉरिटी के मुताबिक, ‘न्यू नोएडा’ आधुनिक महानगरीय शहरों की बेहतरीन विशेषताओं को दर्शाने के लिए बनाया जाएगा। यह स्मार्ट सिटी इंफ्रास्ट्रक्चर का प्रतीक होगा और शहरी जीवन एवं प्रकृति के बीच एक मजबूत रिश्ता बनाते हुए सस्टेनेबल डेवलपमेंट पर जोर देगा। इसमें पर्यावरण संबंधी चुनौतियों से निपटने के लिए उभरती हुई तकनीकों के उपयोग को प्राथमिकता दी जाएगी। मास्टर प्लान में रियल टाइम मोनिटरिंग, पर्याप्त सुरक्षा, क्राउड मैनेजमेंट और शहरीकरण की समस्याओं के लिए इनोवेटिव समाधान के प्रावधान शामिल हैं।
पहले से बढ़ाई है टेंशन
उत्तर प्रदेश अपनी विस्तार योजनाओं के चलते पहले से ही हरियाणा की टेंशन बढ़ा चुका है। यूपी जेवर एयरपोर्ट के नजदीक अमेरिकी, कोरियाई और जापानी सिटी बसा रहा है। अमेरिकी सिटी प्रोजेक्ट को नोएडा प्राधिकरण ने कुछ वक्त पहले ही मंजूरी दी है। इस सिटी में स्कूल, कॉलेज ,कला और संस्कृति के लिए अंतरराष्ट्रीय संस्थान बनाया जाएगा। अमेरिकी मानकों के अनुसार तैयार होने वाली यह सिटी करीब 1200 एकड़ में फैली होगी। अनुमान है कि अमेरिकी कंपनियां यहां 6 साल में लगभग 4 अरब डॉलर का निवेश करना करेंगी। जापानी सिटी 395 हेक्टेयर और कोरियाई सिटी के लिए 365 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है। इनके अस्तित्व में आने से यूपी की शान और रुतबा बढ़ जाएगा।
यूपी बनेगा निवेश का केंद्र
योगी सरकार यूपी को भविष्य का निवेश केंद्र बनाने में जुटी है। राज्य सरकार उद्योगों को अधिक रियायतें, प्रोत्साहन और छूट प्रदान करने वाली नई नीति लाई है। सरकार शीर्ष कंपनियों को आकर्षित करने के लिए विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा प्रदान करने पर भी काम कर रही है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि न्यू नोएडा हरियाणा के गुरुग्राम के लिए चुनौती पेश कर सकता है। ऐसे में राज्य सरकार को ग्लोबल सिटी जैसे प्रोजेक्ट्स पर तेजी से काम करना चाहिए। उनका कहना है कि भले ही गुरुग्राम कई मामलों में नोएडा से आगे हो, लेकिन न्यू नोएडा के अस्तित्व में आने के बाद हालात कुछ अलग होंगे।