Winter Shopping: 250 रुपये के कपड़े पहनकर मारें 2500 वाला स्टाइल! दिल्ली के इन बाजारों में से लूटें 'सस्ता माल'
Winter Shopping: देशभर में कड़ाके की सर्दी शुरू हो गई है। ऐसे मौसम में दिल्ली-एनसीआर वालों के लिए सस्ती शॉपिंग का एक खास मौका होता है। क्योंकि यहां पर कई ऐसी बजट फ्रेंडली मार्केट मिल जाती हैं जहां से सस्ते में खरीदारी की जा सकती है। आज ऐसे ही बाजारों के बारे में बताएंगे जो विंटर सीजन में ज्यादा गुलजार रहते हैं। इसमें दिल्ली का सरोजनी नगर और लाजपत नगर मार्केट का नाम सबसे ऊपर आता है।
सरोजनी नगर मार्केट
दिल्ली में सस्ती मार्केट का नाम आते ही दिमाग में सबसे पहले सरोजिनी नगर का नाम घूम जाता है। यहां पर दिल्ली में सबसे सस्ते कपड़े खरीदे जा सकते हैं। जिनकी कीमत 10 रुपये से शुरू हो जाती है। इसके अलावा यहां पर 1000 रुपये में बहुत अच्छा वुलन का सूट सेट खरीदा जा सकता है। सरोजिनी नगर मार्केट में सर्दियों के सीजन में भीड़ बहुत बढ़ जाती है। यहां पर लॉन्ग कोट, स्वेटर, ब्लेजर, कार्डिगन 300 से 500 रुपये में खरीदे जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Winter Shopping: दिल्ली के इन 5 बाजारों से खरीदें सस्ते सूट, 200 से 500 रुपये तक दाम
लाजपत नगर
राजधानी में लाजपत नगर मार्केट शादियों की शॉपिंग के लिए काफी फेमस है। विंटर सीजन आते ही शादियों का सीजन भी शुरू हो जाता है, जिसके लिए यह मार्केट सबसे बेहतरीन ऑप्शन है। यहां से 500 रुपये से लेकर 5 हजार तक के बेहतरीन विंटर वियर खरीदे जा सकते हैं। महंगे शोरूम से लेकर बाहर लगे कपड़ों के स्टॉल से कपड़े खरीदे जा सकते हैं।
बाटला हाउस
दिल्ली में ओखला में बाटला हाउस मार्केट है, जहां पर काफी अफोर्डेबल प्राइस में कपड़े मिलते हैं। इसके लिए सबसे नजदीक मेट्रो स्टेशन जामिया मिल्लिया इस्लामिया है, यहां से उतरते ही आपको ये मार्केट दिख जाएगा। बाटला हाउस मार्केट में शादियों के लिए अच्छे महंगे कपड़े खरीदने से लेकर 500 रुपये तक की वुलन कुर्तियां और स्वेटशर्ट खरीदी जा सकती हैं।
शाहीन बाग मार्केट
बजट फ्रेंडली मार्केट में चौथा नाम आता है शाहीन बाग का, जहां पर आप अपने बजट के हिसाब से शॉपिंग कर सकते हैं। इस मार्केट में सर्दी और गर्मी दोनों ही सीजन में काफी भीड़ देखने को मिलती है। बाहर से इसको देखेंगे तो हर तरफ महंगे शोरूम दिखेंगे। वहीं, दूसरा हिस्सा इस मार्केट का ऐसा है जहां से 200 रुपये में अच्छे विंटर वियर खरीदे जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Winter Shopping: दिल्ली-NCR की 5 सबसे सस्ती मार्केट, 50 रुपये में खरीदें सर्दियों के कपडे़