Winter Shopping: दिल्ली-NCR के इन बाजार में मिलेंगी 'वहाज अली' वाली शॉल! सस्ते में मार सकते हैं स्टाइल
Winter Shopping: सर्दियों के सीजन में बहुत सी शादियां होती हैं। ऐसे में यह समस्या रहती है कि ऐसा क्या पहनें कि सर्दी भी न लगे और स्टाइलिश भी दिखें। शादियों में अगर स्टाइलिश दिखना है तो उसके लिए आज लेकर आए हैं पाकिस्तानी एक्टर वहाज अली का शॉल वाला स्टाइल। वहाज अली की शॉल आजकल लड़कों को भी अट्रैक्ट कर रही है, इस शॉल्स का ट्रेंड जोरों पर है। जानिए दिल्ली-एनसीआर में कहां से ऐसी शॉल खरीद सकते हैं।
1- देसी ऊन फेस्टिवल का आयोजन
दिल्ली में 7 दिसंबर से लेकर 11 दिसंबर तक देसी ऊन फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। जहां पर सर्दियों में पहनने वाले तमाम वुलन के कपड़े मिल रहे हैं। हालांकि इस फेस्टिवल का आज लास्ट डे है। अगर समय मिले तो आज ही यहां पर ट्रेंडी स्टाइल के कपड़े खरीदने जा सकते हैं। इसके लिए सबसे नजदीक मेट्रो स्टेशन मंडी हाउस पड़ेगा। यहां पर शाम 7 बजे तक शॉपिंग कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Winter Shopping: वीकेंड पर दिल्ली के इन 4 बाजारों में सस्ती शॉपिंग! 200 रुपये में खरीदें कोरियन कपड़े
2- मजनू का टीला
दिल्ली में सर्दियों की शॉपिंग के लिए मजनू का टीला मार्केट में जा सकते हैं। यहां पर हर तरह की वुलन शॉल आपको मिल जाएंगी। जो आप अपने बजट के मुताबिक खरीद सकते हैं। इस मार्केट को मिनी तिब्बत मार्केट के नाम से भी जाना जाता है। इन शॉल की शुरुआती कीमत 500 रुपये से शुरू हो जाती है।
3- जनपथ मार्केट
दिल्ली की जनपथ मार्केट सबसे बेहतरीन कश्मीरी स्वेटर और शॉल की दुकानों के लिए मशहूर है। यह मार्केट जनपथ मेट्रो स्टेशन से उतरते ही मिल जाती है। यहां पर जिस तरह की शॉल आप अपने खास इंसान के लिए लेना चाहते हैं वह मिल जाएगी। जनपथ मार्केट को बजट फ्रेंडली मार्केट के तौर पर जाना जाता है।
4- तिब्बती वूलन मार्केट
दिल्ली में कई जगह पर सर्दियों में तिब्बती वूलन मार्केट लगाई जाती हैं। जिनमें सस्ते दाम में वुलन के कपड़े खरीदे जा सकते हैं। यहां पर सस्ते और महंगे दोनों तरह के कपड़े मिल जाते हैं। इस मार्केट्स की खास बात ये होती है कि इनके पास बहुत सी वैरायटी मिल जाती हैं। ये मार्केट दिल्ली और NCR में कई जगह लगी होती है। इस समय सेक्टर 62 में तिब्बत मार्केट में जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Winter Shopping: दिल्ली-NCR की 5 सबसे सस्ती मार्केट, 50 रुपये में खरीदें सर्दियों के कपडे़