होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

YEIDA Plot Scheme 2024: नोएडा के 451 प्लॉट के लिए कितना कॉम्पटीशन? जानिए ड्रॉ में किसमें मिल सकता है ज्यादा चांस

YEIDA Plot Scheme 2024: यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की 451 प्लॉट वाली स्कीम काफी चर्चा में है, क्योंकि इसके लिए अब ड्रॉ का आयोजन होने जा रहा है। इस योजना में किन प्लॉट्स के लिए कितने लोगों ने अप्लाई किया है जानिए सबकुछ।
04:03 PM Dec 08, 2024 IST | Shabnaz
Advertisement

YEIDA Plot Scheme 2024: यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) की नई प्लॉट योजना में 1 लाख से ज्यादा आवेदन आए हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोगों को यीडा के सस्ते प्लॉट वाली स्कीम में काफी दिलचस्पी है। अब इस योजना का आखिरी चरण बाकी है, जिसमें ड्रॉ का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए 27 दिसंबर 2024 तारीख  तय की गई है। इसमें आवेदकों को प्लॉट का आवंटन किया जाएगा। आपको बता दें कि यीडा के सस्ते प्लॉट वाली ये स्कीम नोएडा सेक्टर 24 ए में लॉन्च की गई है।

Advertisement

कितने लोगों ने किया आवेदन?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यीडा के प्लॉट योजना में 1 लाख 11 हजार 852 के करीब आवेदन मिले हैं। जिसमें सबसे ज्यादा आवेदन 200 वर्गमीटर वाले प्लॉट के लिए दिए गए हैं। इसके लिए आवेदन करने वाले लोग 48 हजार 196 हैं। इसके अलावा दूसरे नंबर पर 162 वर्गमीटर वाले प्लॉट के लिए आवेदन मिले हैं, जिसमें 36 हजार 464 लोगों ने आवेदन किया। वहीं, तीसरे नंबर पर 24 हजार 26 लोगों के आवेदन 120 वर्गमीटर वाले प्लॉट के लिए मिले हैं।

ये भी पढ़ें: YEIDA Plot Scheme 2024: 10 दिनों में प्लॉट अपने नाम करने का खास मौका! आखिरी तारीख नजदीक, जल्द करें आवेदन

इन आंकड़ों से पता चलता है कि 200 वर्गमीटर वाले प्लॉट के लिए ज्यादा कॉम्पटीशन होने वाला है। वहीं, सबसे कम कॉम्पटीशन की बात करें तो 260 वर्गमीटर में रहेगा, क्योंकि इसके लिए केवल 1329 लोगों ने आवेदन दिया है। 250 वर्गमीटर के प्लॉट के लिए भी 1837 लोगों ने आवेदन दिया है। आपको बता दें कि इस स्कीम में जो प्लॉट के लिए एकमुश्त भुगतान करेगा उसको प्राथमिकता दी जाएगी, हालांकि किस्तों की सुविधा भी रखी गई है।

Advertisement

प्लॉट की संख्या कितनी?

प्राधिकरण ने कुल 451 प्लॉट निकाले हैं, जिसमें 120 वर्गमीटर, 162 वर्गमीटर, 200 वर्गमीटर, 250 वर्गमीटर और 260 वर्गमीटर के साइज वाले प्लॉट थे। अब ये स्कीम अपने आखिरी पड़ाव पर है क्योंकि 27 दिसंबर 2024 को सभी प्लॉट के आवंटन के लिए ड्रॉ निकाला जाएगा। इसी के साथ यीडा ने एक नई स्कीम निकाली है, जिसमें 20 प्लॉट के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इसके लिए 18 दिसंबर 2024 आखिरी तारीख रखी गई है।

ये भी पढ़ें: YEIDA Plot Scheme 2024: नोएडा वासी याद कर लें दिसंबर की ये तारीख! अब सस्ते प्लॉट के लिए निकलेगा ड्रॉ

Open in App
Advertisement
Tags :
new housing schemeNoida NewsSarkari YojanaYEIDA
Advertisement
Advertisement