होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

YEIDA Plot Scheme 2024: नोएडा वासी याद कर लें दिसंबर की ये तारीख! अब सस्ते प्लॉट के लिए निकलेगा ड्रॉ

YEIDA Plot Scheme 2024: अपने बजट में अगर घर बनाने के लिए प्लॉट खरीदना चाहते हैं, तो यीडा एक अवसर दे रहा है। इस महीने में यीडा के रेजिडेंशियल प्लॉट की स्कीम के तहत प्लॉट का आवंटन किया जाएगा। जानिए तारीख।
01:23 PM Dec 01, 2024 IST | Shabnaz
Advertisement

YEIDA Plot Scheme 2024: नोएडा में अपने घर का सपना देख रहे कुछ लोगों का सपना अगले महीने पूरा होने वाला है। क्योंकि यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (YEIDA) एक बेहतरीन मौका लेकर आया है। YEIDA की प्लॉट स्कीम जिसमें 451 प्लॉट निकाले गए हैं, उसके लिए अब आवेदन बंद कर दिए गए हैं। अब बारी है ड्रा के आयोजन की। जिन लोगों ने इस स्कीम के तहत आवेदन किया है उनके लिए प्लॉट आवंटन का आयोजन किया जाएगा। यीडा ने ड्रॉ के आयोजन की तारीख 27 दिसंबर तय की है।

Advertisement

27 दिसंबर को ड्रॉ का आयोजन

YEIDA की पिछली प्लॉट स्कीम में भी लोगों ने काफी दिलचस्पी दिखाई। पिछली बार प्लॉट खरीदने के लिए लाखों आवेदन आए थे। इस बार भी करीब 62,865( लास्ट डेट से एक दिन पहले के आंकड़े) लोग आवेदन कर चुके हैं। आज के बाद से यीडा किसी के भी आवेदन स्वीकार नहीं करेगा। जिन लोगों ने प्लॉट के लिए आवेदन किया है, अब उनके लिए ड्रॉ का आयोजन किया जाएगा। जिसके लिए तारीख पहले से ही तय की जा चुकी है। ड्रॉ का आयोजन 27 दिसंबर 2024 को किया जाएगा। यानी नया साल आने से पहले ही आवेदकों को यीडा की तरफ से नए साल का तोहफा मिल जाएगा।

ये भी पढ़ें: YEIDA Scheme 2024: इस महीने के आखिर तक सस्ते प्लॉट लेने का मौका! यहां करें आवेदन

पिछली बार कैसे हुआ था आयोजन?

इस स्कीम से पहले वाली स्कीम में भी यीडा ने प्लॉट का आवंटन ड्रॉ के जरिए ही कराया था। जिसके लिए इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में एक प्रोग्राम रखा गया था, लाखों आवेदकों में से केवल 1877 आवेदकों को साइट पर जाने की अनुमति दी गई थी। बाकी के आवेदकों के लिए दूरदर्शन, उत्तर प्रदेश चैनल, यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव प्रसारण की सुविधा थी। लाइव ही लाभार्थियों के नाम का ऐलान किया गया था।

Advertisement

इस बार भी अगर यीडा पुराने पैटर्न को ही फॉलो करता है तो इसमें भी कम लोगों के प्रोग्राम में शामिल होने की संभावना है। इसको लेकर जल्द ही यीडा की तरफ से नया नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि YEIDA ने सभी 451 प्लॉट सेक्टर-24 ए में निकाले हैं।

ये भी पढ़ें: YEIDA Plot Scheme 2024: 30 नवंबर के बाद नहीं मिलेंगे सस्ते प्लॉट! आखिरी दिन में ऐसे करें आवेदन

Open in App
Advertisement
Tags :
Noida NewsSarkari YojanaYEIDA
Advertisement
Advertisement