Yeida Plot Scheme: ग्रेटर नोएडा में मिलेगी सस्ती जमीन! 10 अक्टूबर को आएगी लॉटरी की लिस्ट
Yeida Plot Scheme 2024: उत्तर प्रदेश सरकार सस्ते प्लॉट की एक स्कीम लेकर आई। यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (Yeida) सस्ते प्लॉट दे रहा है, जिसके लिए लाखों लोगों ने आवेदन किए। Yeida ने इसके लिए लॉटरी सिस्टम निकाला है। जिन आवेदकों ने इसमें आवेदन किया है उनका चयन लॉटरी के तहत किया जाएगा। इस लॉटरी की लिस्ट 10 अक्टूबर को आएगी, इसकी जानकारी Yeida ने दी है। इसके पहले प्राधिकरण ने उन लोगों की लिस्ट जारी कर चुका है जिन्होंने आवेदन किया था।
361 प्लॉट के लिए निकलेगी लॉटरी
इस योजना के तहत 187577 लोगों ने आवेदन दिया था। जबकि इसमें केवल 361 प्लॉट ही शामिल हैं। इसके लिए ही लॉटरी की लिस्ट जारी की जाएगी। इनमें से भी उन्हीं लोगों को प्लॉट दिए जाएंगे जो कीमत का एक मुश्त भुगतान करेंगे।
ये भी पढ़ें: सस्ते में घर का सपना करें साकार…कीमत 21 लाख से शुरू, जानें कहां और कैसे करें अप्लाई
कैसे होगा भुगतान?
361 आवासीय प्लॉट किको मिलने वाले हैं इसका फैसला कल हो जाएगा। प्लॉट दिए जाने के बाद उनका भुगतान करना होगा, जिसके लिए Yeida ने कुछ नियम बनाए हैं। इसमें आवेदकों को सबसे पहले एकमुश्त भुगतान की सुविधा दी जाएगी। उसके बाद 50 फीसद रकम जमा करनी होगी और फिर बाकी की बची हुई रकम जमा करनी होगी। 30 प्रतिशत राशि एकमुश्त और 70 प्रतिशत किस्त भी जमा की जा सकती है।
कितने लोग शामिल होंगे?
ड्रॉ प्रक्रिया ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में की जाएगी। हालांकि इसमें ऑनलाइन भी शामिल हुआ जा सकता है। प्राधिकरण ने इसमें शामिल होने वाले लोगों की संख्या को कम कर दिया था। संख्या को देखते हुए ही इसका आयोजन ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में किया जाएगा। जिसमें केवल 1877 आवेदक ही शामिल हो पाएंगे। उनकी मौजूदगी में ही नामों की पर्ची निकाली जाएंगी।
ये भी पढ़ें: Sarkari Yojana: इन 5 सरकारी योजनाओं में मिलता है सस्ते में घर! ऐसे उठा सकते हैं लाभ