भाजपा की महिला पार्षद को सड़क पर गिराकर पीटा, छोटी सी बात पर भड़कीं महिलाएं; वीडियो वायरल
Chhattisgarh Crime News: छत्तीसगढ़ के बालोद में बीजेपी की महिला पार्षद को पीटने का मामला सामने आया है। वारदात को महिलाओं ने ही अंजाम दिया। इस पूरी वारदात का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें महिला की पीटते देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि अवैध निर्माण तोड़ने को लेकर विवाद हुआ था। जिसके विरोध में कुछ महिलाएं पार्षद के घर में घुस गईं। उनको उठाकर सड़क पर ले आईं और पीटने लगीं। मारपीट करते हुए उनको जमीन पर गिरा दिया गया। गुरुर नगर के वार्ड नंबर 4 की पार्षद और महिला बीजेपी नेता कुंती सिन्हा के साथ व्यापारी संघ की कुछ महिलाओं ने मारपीट की है। उनको सड़क पर धक्का देकर गिराने के बाद घसीटा भी गया। पुलिस ने महिला नेता की शिकायत पर 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
कोलकाता में भी सामने आया था ऐसा ही मामला
इससे पहले पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था। कूचबिहार इलाके में एक बीजेपी महिला नेता को पीटने के बाद कपड़े उतारकर घसीटा गया था। टीएमसी के कार्यकर्ताओं पर मारपीट का आरोप लगा था। बीजेपी ने आरोप लगाया था कि उनकी अल्पसंख्यक मोर्चा की नेता के साथ टीएमसी वर्करों ने मारपीट की है। इस मामले की शिकायत राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग और महिला आयोग से भी की गई थी।
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग को भी इस बाबत लेटर लिखा गया था। आरोप था कि गोखसदांगा में तृणमूल के लोगों ने उनकी नेता के कपड़े फाड़ डाले। उसके साथ मारपीट की। सड़क पर घसीटा। महिला को अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा था। जहां पुलिस के सामने महिला ने टीएमसी वर्करों के खिलाफ शिकायत दी थी। लेकिन पुलिस ने कहा था कि मामला संपत्ति विवाद का है।