CG: पीएम जनमन योजना के तहत गरियाबंद को मिली 4 नए Hostels की सौगात, 10 करोड़ रुपये की राशि मंजूर
Gariaband Got The Gift Of 4 New Hostels: छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार लगातार राज्य के विकास के साथ-साथ पिछड़ी जनजातियों पर ज्यादा फोकस कर रही हैं। इसी में गरियाबंद के वनांचल क्षेत्रों में रहने वाले विशेष पिछड़ी जनजातियों के बच्चों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गरियाबंद प्रवास के दौरान केन्द्र सरकार की विशेष योजना ‘पीएम जनमन’ के तहत 4 नए छात्रावास भवनों का शिलान्यास किया। ये छात्रावास धवलपुर, जिडार, जुगाड़ और पीपरछेड़ी में बनाए जाएंगे। इन छात्रावासों को पूरा करने के लिए 10 करोड़ रुपए की राशि मंजूर की गई है।
वनांचल गरियाबंद जिले में कमार विशेष पिछड़ी जनजाति निवास करती है। इन वर्गों के बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए पीएम जनमन योजना के तहत इन छात्रावासों का निर्माण किया जा रहा है। इससे इन वर्गों के बच्चों की पढ़ाई लगातार आएगी। इसके साथ ही वे अपने बेहतर करियर का भी निर्माण कर सकेंगे। पीएम जनमन योजना के तहत बनाए जाने वाले ये छात्रावास पूरी तरह से सुविधा से लैस होंगे। इन छात्रावासों में लाइब्रेरी और कंप्यूटर रूम का भी निर्माण किया जाएगा।
गरियाबंद के पुलिस परेड ग्राउंड में अलग-अलग विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन किया और विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 99 हितग्राहियों को 1.27 करोड़ रुपये से अधिक की राशि के चेक और सामग्रियों का डिस्ट्रीब्यूशन किया गया।
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ CM विष्णुदेव साय आज देंगे 183 करोड़ की सौगात; 285 विकास कार्यों की होगी शुरुआत