CGBSE Exam Date 2025: 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी, जानिए कब से हैं Exam
CGBSE Exam Date 2025: छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने 10वीं-12वीं बोर्ड (CG 10th-12th Board Exam) एग्जाम का टाइम टेबल जारी कर है। इस बार 12वीं की परीक्षा 1 मार्च और 10वीं की परीक्षा 3 मार्च से शुरू होगी।
आपको बता दें, 1 मार्च से 28 मार्च तक होगी हायर सेकेंडरी की परीक्षा, 1 मार्च से शुरू होगी 12वीं की परीक्षा और 3 मार्च से शुरू होगी दसवीं की परीक्षा होगी। दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं सुबह 9 बजे से 12:15 बजे तक आयोजित होगी। वहीं, शारीरिक प्रशिक्षण पत्रोपाधि परीक्षा 1 मार्च से 10 मार्च तक चलेगी।
कितने छात्र देंगे एग्जाम
बता दें, 3 लाख 30 हजार 10 वी की छात्र एग्जाम दिलाने वाले हैं और 2 लाख 42 हजार 12 वी छात्र हायर सेकेंडरी में एग्जाम दिलाएंगे। आने वाले दिनों में परीक्षा केंद्रों को निर्धारित किया जाएगा।
नकल करने वालों पर होगी कड़ी नजर
पिछले साल जिन परीक्षा केंद्रों में चीटिंग का केस सामने आया था। ऐसे केंद्रों को बदला जाएगा। परीक्षा केंद्रों का वेरीफाई करके ही निर्धारण करने वाले हैं। नकल को रोकने के लिए त्रि-स्तरीय टीम तैनात रहेगी। इसके अलावा राज्य, जिला, और DO लेवल पर टीम तैनात की जाएगी। नकल को रोकने के लिए लगातार टीम अलग-अलग परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करेगी।
ये भी पढ़ें- CG: तेज रफ्तार से बढ़ रहा कोरबा शहर, महिलाओं की मांग पर हो रहा 3 नए आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण