CG:अग्निवीर भर्ती रैली में युवक की मौत, 1600 मीटर दौड़ के बाद दम तोड़ा
Agniveer Recruitment Rally Raigarh Candidate Died: अग्निवीर भर्ती रैली से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। रायगढ़ के बोईरदादर स्टेडियम में एक कैंडिडेट की मौत होने का मामला सामने आ रहा है। युवक ने 1600 मीटर की दौड़ पूरी कर ली थी। इसके बाद यह हादसा हो गया।
अचानक मैदान में गिरा
अग्निवीर भर्ती रैली से जुड़े सेना के आयोजकों के अनुसार, सोमवार 9 दिसंबर 2024 को अभनपुर के रहने वाले मनोज कुमार साहू (20) पिता अनिल कुमार साहू आर्मी भर्ती केंद्र स्टेडियम रायगढ़ में शामिल हुए थे। उन्होंने पहले चरण में 1600 मीटर की दौड़ सफलता पूर्वक पूरी कर ली थी। पहली स्टेज पूरा करने के बाद अगले स्टेज में बायोमेट्रिक लगाने से पहले वह अचानक मैदान में गिर गया।
मेडिकल टीम ने किया चेक
युवक को तत्काल स्टेडियम में मौजूद जिला हेल्थ डिपार्टमेंट की मेडिकल टीम ने चेक किया। इसमें डॉक्टर्स ने पाया कि उसे सांस लेने में काफी परेशानी हो रही थी। कैंडिडेट का ऑक्सीजन लेवल लगातार कम हो रहा था।
इसके चलते उसे एम्बुलेंस के जरिए जिला चिकित्सालय, रायगढ़ रेफर किया गया। अभ्यर्थी बेहोश अवस्था में लाया गया था। उसे इन्ट्यूबेट एवं स्टेबल करते हुए हायर सेंटर मेडिकल कॉलेज, रायगढ़ भेजा गया। युवक की स्थिति ज्यादा गंभीर होने के कारण रात ही उसने दम तोड़ दिया।
आपको बता दें, इस घटना के बाद कांग्रेसी नेताओं ने कलेक्ट्रेट कार्यालय घेरने की तैयारी शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें- ‘इनके आपसी झगड़े के मजा ले रही है छत्तीसगढ़ की जनता’, डिप्टी सीएम अरुण साव ने ली कांग्रेस की चुटकी