CG Board Result से पहले CM साय का छात्रों के नाम खास संदेश, बोले- अभिभावक की तरह खड़े हैं हम
CG 10th 12th Board Results CM Vishnudev Sai: छत्तीसगढ़ में आज कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड का रिजल्ट आ गया है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड आज दोपहर 12:30 बजे 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा के परिणाम की घोषणा कर दी है। 10वीं और 12वीं के छात्र छत्तीसगढ़ बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट: cgbse.nic.in पर वीजिट करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं। ऐसे में इस बीच बोर्ड रिजल्ट घोषित होने से पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राज्य के छात्रों के नाम एक खास संदेश दिया है।
छात्रों को सीएम साय का संदेश
छत्तीसगढ़ बोर्ड के परिणाम को लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने सबसे पहले छात्रों को एडवांस में बधाई दी। इसके साथ ही परीक्षा असफल होने वाले छात्रों को कहा कि वह निराश हो, क्योंकि राज्य सरकार हमेशा उनके साथ एक अभिभावक की तरह खड़ी रहेगी। सीएम साय ने अपने अधिकारिक X हैंडल पर पोस्ट करते हुए ये संदेश प्रदेश के छात्रों को दिया है।
यह भी पढ़ें: हैदराबाद में बिल्डिंग गिरने से छत्तीसगढ़ के 3 मजदूरों की मौत, CM साय ने जताया दुख
अभिभावक की तरह साथ खड़ी है सरकार
सीएम साय ने इस पोस्ट में लिखा कि छत्तीसगढ़ बोर्ड का परिणाम आने वाला है। जिनके परिणाम अपेक्षा के अनुरूप आए, उन्हें बच्चों को एडवांस में बधाई। अगर किसी कारण से कोई बच्चे के नंबरों की दौड़ में थोड़ा पीछे रह गए या फिर पिछे छूट गए, उन्हें परेशान और निराश होने की कोई जरूरत नहीं है। छत्तीसगढ़ सरकार हमेशा उन बच्चों के साथ खड़ी रहेगी।