Chhattisgarh: बस्तर का हरा-भरा ये जंगल बना टूरिस्ट्स का फेवरेट प्लेस; नए साल पर लगीं लोगों की भीड़
Chhattisgarh Favorite Place of Tourists: छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार प्रदेश के विकास के लिए हर एक क्षेत्र पर बारीकी से फोकस कर रहे हैं। इसी के तहत राज्य सरकार प्रदेश के टूरिज्म सेक्टर पर खास ध्यान देते हुए काम कर रही हैं। जिसका फल अब राज्य को मिल रहा हैं। दरअसल, नए साल की शुरुआत के साथ ही बस्तर जिले का तिरिया टूरिस्टो के लिए आकर्षण का मुख्य केंद्र बन गया है। बस्तर के नए टूरिस्ट प्लेस तिरिया में लोग अपनी शहरी जीवन की भाग-दौड़ से दूर शांति और सुकून का अनुभव करने के लिए आ रहे है। शहरी लोगों को यहां का हरा-भरा जंगल, शांत वातावरण और प्राकृतिक सौंदर्य खूब लुभा रहा है।
बना पिकनिक का नया डेस्टिनेशन
अपने प्राकृतिक झरनों, घने जंगलों और पहाड़ियों के लिए फेमस तिरिया अब सैर सपाटे के साथ-साथ एक नए पिकनिक डेस्टिनेशन के रूप में भी विकसित हो रहा है। ऐसे में प्रशासन की तरफ से इस टूरिस्ट प्लेस पर स्थानीय पर्यटन समिति के जरिए साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जरुरी पहल की गई है। नए साल की छुट्टियों में यहां बड़ी संख्या में टूरिस्ट अपने परिवार और दोस्तों के साथ आए। टूरिस्ट की सहूलियत को देखते हुए ही इस पहल की शुरुआत की गई है।
यह भी पढ़ें: CG: डिप्टी CM विजय शर्मा ने पीएम आवास के हितग्राहियों से की मुलाकात, निर्माण कार्य का लिया जायजा
यहां टूरिस्ट को मिलती ये सारी सुविधाएं
तिरिया का ये टूरिस्ट प्लेस जगदलपुर के संभागीय मुख्यालय से सिर्फ 40 किलोमीटर है, यहां आप बाइक और टैक्सी से आसानी से आ सकते हैं। यहां टूरिस्ट को स्थानीय पर्यटन समिति की तरफ से बम्बू राफ्टिंग और नौका विहार जैसी सुविधाए मिलती है। साथ ही टूरिस्ट को स्थानीय स्वादिस्ट खाना परोसा जाता है, जिससे वह यहां के वातावरण से रूबरू हो सके। इसके अलावा पार्किंग सुविधा, बम्बू राफ्टिंग, नौका विहार और गाइड सेवाएं भी दी जाती हैं। पर्यटन समिति आगे वाले दिनों में टूरिस्ट के लिए ट्रैकिंग और कैम्पिंग की सर्विस भी शुरू करेंगी।