पीएम मोदी की रैली से पहले उठा झीरम कांड का मुद्दा, बोली भाजपा- दोषियों पर कांग्रेस मेहरबान क्यों?
BJP Leader Nitin Naveen Targets Rahul Gandhi: छत्तीसगढ़ में इन दिनों लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है। राजनीतिक दलों के नेताओं के बीच एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों के स्टार प्रचारक अब छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे हैं। आज प्रदेश के बस्तर जिले में पीएम मोदी की रैली होने वाली है। वहीं 13 अप्रैल को कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी बस्तर का दौरा करेंगे। राहुल के बस्तर दौरे को लेकर भाजपा के प्रदेश पार्टी प्रभारी नितिन नवीन ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि झीरम की घटना को लेकर सवाल किया है।
राहुल गांधी पर वार
राहुल गांधी के बस्तर दौरे पर नितिन नवीन ने तंज कसते हुए कहा कि वह राहुल गांधी से एक सवाल पूछना चाहते हैं। इसके बाद उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जी, आपकी सरकार राज्य में 5 साल थी, आखिर क्या हुआ कि आपने आपके नेताओं के शहादत पर भी कोई टिप्पणी नहीं की। हर कोई जानता है कि झीरम में क्या खेल हुआ था, लेकिन कांग्रेस से किसी नेताओं को इसकी चिंता नहीं है। कांग्रेस को अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं की कोई फिक्र नहीं है, जो कार्यकर्ताओं और नेताओं के बिना वह किसी का नहीं।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के आदीवासी क्षेत्रों में पीएम मोदी की रैली, बस्तर के लोगों में जबरदस्त उत्साह
दोषियों पर कांग्रेस मेहरबान क्यों?
नितिन नवीन ने बस्तर लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस के कवासी लखमा की स्थिति पर तंज कसा और कहा कि यह तो राहुल गांधी को बताना चाहिए कि बस्तर लोकसभा क्षेत्र में उसके प्रत्याशी की क्या स्थिति है। इस बात में उन्होंने कहा कि महंत चरण दास के वीडियो पर बात करते हुए कहा कि उन्होंने वीडियो में क्या कहा और क्या टिप्पणी की वो सब जनता के बीच है। जनता तो पूछेगी कांग्रेस के नेताओं की हत्या का दोषी कौन है। इससे भी बड़ी बात उस पर कांग्रेस क्यों मेहरबान है?