कैसा होगा छत्तीसगढ़ का अनुपूरक बजट? कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने दिया जवाब
Chhattisgarh Budget 2024-25: छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार पूरे जोर-शोर से विकसित छत्तीसगढ़ के विजन को पूरा करने में लग गई है। साय सरकार का मानना है कि कोई भी देश या प्रदेश महिलाओं के सहयोग के बिना विकसित नहीं हो सकता। प्रदेश के विकास के लिए महिलाओं का सहयोग बहुत ही जरूरी है। प्रदेश की साय सरकार राज्य की महिलाओं को आर्थिक और मानसिक रूप से सशक्त बनाने के लिए लगातार काम कर रही है। हाल ही में प्रदेश की कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने बताया कि प्रदेश का अनुपूरक बजट महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ा कदम साबित होगा।
छत्तीसगढ़ विजन 2047 का बजट
राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने बताया कि छत्तीसगढ़ विधानसभा में 23 जुलाई 2024 को साय सरकार ने अपना पहला अनुपूरक वॉइस वोट से पारित किया। सदन में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने साल 2024-25 के लिए साय सरकार का पहला अनुपूरक बजट पेश किया है। इस बजट में महतारी वंदन योजना, पीएम जनमन योजना, खेल सुविधाओं, आंगनबाड़ी भवन, समेत अनेक योजनाओं और विकास कार्यों के लिए 7,329 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा गया हैं। साय सरकार ने विकसित भारत और छत्तीसगढ़ विजन 2047 को ध्यान में रखते हुए प्रदेश का अनूपूरक बजट बनाया है।
यह भी पढ़ें: युवाओं के हाथ में होगी ‘रोजगार की छड़ी’, छत्तीसगढ़ कैबिनेट मंत्री ने बताया विकसित भारत 2047 का प्लान
महिलाएं बनेंगी आत्मनिर्भर
वहीं कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने बजट सत्र के बारे में बात करते हुए कहा कि यह बजट महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ा कदम साबित होगा। इस बजट में महतारी वंदन योजना के लिए 4 हजार 900 करोड़ रुपये का अतिरिक्त प्रावधान किया गया है। इस बजट में गरीब, महिला, मिडिल क्लास, छोटे व्यापारियों समेत सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। इससे प्रदेश का चौमुखी विकास होगा।