छत्तीसगढ़ CM विष्णुदेव साय ने भूपेश बघेल और कांग्रेस पर साधा निधाना, बोले- पार्टी का बाय बाय हो रहा
CM Vishnudev Sai Targets Congress and Bhupesh Baghel: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय इन दिनों लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के प्रचार प्रसार और प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल करवाने को लेकर व्यस्त चल रहे हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान सीएम साय लगातार चुनावी सभा और रैलियों को संबोधित कर रहे हैं। इन जनसभाओं को संबोधित करते हुए सीएम साय कई बार कांग्रेस और पूर्व सीएम भुपेश बघेल पर हमला करते हुए दिखाई है। उनका ऐसा ही एक रूप महासमुंद की एक रैली में देखने को मिला, जहां उन्होंने एक बार फिर भुपेश बघेल और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है।
"महासमुंद में खिलेगा कमल"
महासमुंद से भाजपा की लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती रूपकुमारी चौधरी की नामांकन सभा में उमड़ी भीड़ बता रही है कि जनता ने अपना नेता चुन लिया है। माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने रूपकुमारी चौधरी को भारी बहुमत से विजयश्री… pic.twitter.com/D0BYuXj8Hu
— Vishnu Deo Sai (Modi Ka Parivar) (@vishnudsai) April 3, 2024
भुपेश बघेल पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भुपेश बघेल पर निशाना साधते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भुपेश बघेल के ऊपर महादेव सट्टा एप को लगातार चलाने के लिए 508 करोड़ रुपये प्रोटेक्शन मनी लेने का आरोप लगा। इतना ही नहीं उनके खिलाफ तो FIR तक दर्ज हुई है। कांग्रेस सरकार ने 18 लाख गरीबों के आवास का पैसा खो दिया। इससे राज्य के गरीबों का घर अधूरा रह गया। इसके साथ ही सीएम साय ने कांग्रेस को भी आड़े हाथ लेते हुए कहा कि कांग्रेस ने कोयला, शराब, रेत, जमीन हर क्षेत्र में भ्रष्टाचार किया है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में कांकेर, महासमुंद और राजनांदगांव के लिए चुनाव प्रेक्षकों की नियुक्ति, अधिकारियों ने लिया जायजा
कांग्रेस का हो रहा बाय बाय
इसके साथ ही सीएम साय ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार 'पीएम मोदी की गारंटी' को प्राथमिकता के आधार पर पूरा कर रही है। राज्य में मोदी की गारंटी के सारे काम सांय-सांय कर पूरे हो रहे हैं। इसी के साथ कांग्रेस का प्रदेश से बाय-बाय हो रहा है। पूरी कांग्रेस पार्टी में इन दिनों भगदड़ मची हुई है, कांग्रेस के नेता एक-एक कर पार्टी छोड़कर जा रहे हैं और भाजपा में शामिल हो रहे हैं।