छत्तीसगढ़ CM विष्णुदेव साय ने व्हाइट कोट सेरेमनी में याद किए पुराने दिन; बोले- लोग मेरे घर को मिनी एम्स कहते थे
Chhattisgarh CM Vishnudev Sai: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रविवार को श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस एंड रिसर्च सेंटर द्वारा आयोजित व्हाइट कोट सेरेमनी में शामिल हुए है। यहां कॉलेज के डीन डॉ. कुंदन ई. गेडाम ने MBBS में एंट्री कर रहे छात्र-छात्राओं को चिकित्सा आचार संहिता की शपथ दिलाई। सेरेमनी को संबोधित करते हुए सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि MBBS के छात्रों को मरीजों की सेवा के इस कार्य से जुड़ने के लिए शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्होंने कहा कि मेडिकल साइंस युवाओं के लिए एक अच्छा कैरियर होने के साथ ही लोगों की स्वास्थ्य बेहतर करने का मौका भी देता है।
यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल मार्गदर्शन में हमारा छत्तीसगढ़, चिकित्सा शिक्षा का गढ़ बन रहा है।@narendramodi #संवर_रहा_छत्तीसगढ़ pic.twitter.com/m060TIokir
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) December 8, 2024
'लोग मेरे घर को मिनी एम्स कहते थे'
सीएम विष्णुदेव साय ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि जब वह सांसद थे, उस दौरान उन्हें दिल्ली के नॉर्थ एवेन्यू में रहने के लिए आवास दिया गया था। इस समय वह अवास छत्तीसगढ़ के मरीजों के परिजनों के लिए दूसरा घर था। इलाज के लिए दिल्ली जाने वाले मरीज वहीं रहकर अपना इलाज करवाते थे। उन्होंने बताया कि अक्सर इसकी वजह से लोग उनके घर को मिनी एम्स कहते थे। लेकिन उन्हें इससे कभी कोई फर्क नहीं पड़ा क्योंकि उन्हें मरीजों की सेवा करना सबसे ज्यादा पसंद था। इस काम से उन्हें सबसे अधिक संतुष्टि मिलती है।
'धरती पर जीवन सबसे अमूल्य निधि'
सीएम विष्णुदेव साय ने मेडिकल साइंस की पढ़ाई करने वाले युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस धरती पर जीवन सबसे अमूल्य निधि है। मेडिकल साइंस के युवा अच्छे इलाज से लोगों को संजीवनी प्रदान करते हैं। इसलिए डॉक्टर को लोग भगवान की तरह मानते हैं। उन्होंने कहा कि आप सभी पूरे सेवाभाव के साथ अपना काम करें। इस काम से जो दुआएं मिलेंगी, उससे आपके जीवन में सुख-समृद्धि आएगी।
यह भी पढ़ें: CM विष्णुदेव साय ने किया निक्षय निरामय छत्तीसगढ़ अभियान का शुभारंभ; अगले 100 दिनों तक लोगों को मिलेगा फ्री इलाज
अंबेडकर अस्पताल का विस्तार
इस दौरान सीएम विष्णुदेव साय ने अंबेडकर अस्पताल के विस्तार और 700 बेड अस्पताल के निर्माण के लिए 231 करोड़ रुपये जारी किए है। उन्होंने कहा कि अंबेडकर अस्पताल में नए भवन बनने के बाद इसकी क्षमता 2 हजार मरीजों की हो जाएगी। इस दौरान उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की तरफ से प्रदेश में MBBS के साथ ही पीजी की सीट बढ़ाने पर भी काम किया जा रहा हैं। मुख्यमंत्री ने रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में प्रसूति एवं स्त्रीरोग तथा चर्मरोग की पीजी सीट शुरू करने के फैसले बारे में बताया है।