कर्मा मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में पहुंचे CM साय, मुंगेली में किया 25.67 करोड़ के विकास कार्य का भूमिपूजन
Chhattisgarh CM Vishnudev Sai: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय लगातार प्रदेश के विकास के लिए काम कर रहे हैं। इसके अलावा सीएम साय प्रदेश की जनता द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में भी हिस्सा ले रहे हैं। इसी सिलसिले में सीएम विष्णुदेव साय शुक्रवार को मुंगेली के फरहदा में साहू समाज के द्वारा आयोजित भक्त माता कर्मा मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुए। समारोह को संबोधित करते हुए सीएम साय ने यहां 25.67 करोड़ रुपये के विकास कार्य का भूमिपूजन और शिलान्यास भी किया है।
मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में पहुंचे सीएम साय
भक्त माता कर्मा मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पहुंचे सीएम साय ने यहां उसलापुर से डोंगरगढ़ के बीच रेलवे लाइन को स्वीकृति दी। साथ ही उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार ने इसके लिए 300 करोड़ रुपये की मंजूरी भी है। भारत सरकार और छत्तीसगढ़ सरकार मिलकर इस काम को तेजी के साथ पूरा कर रही हैं। इसके साथ ही सीएम साय ने बताया कि विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव के बीच कम कार्यकाल होने बाद भी उनकी सरकार ने 5 महीने में काफी हद तक अपने काम को पूरा किया है। इसके साथ ही सीएम साय ने बताया कि उनकी सरकार जनता की सरकार है और सिर्फ जनता के लिए काम करती है।
यह भी पढ़ें: विकास की ओर बढ़ रहा बस्तर! तीरथगढ़ में टूरिस्ट ग्लास ब्रिज से लेंगे कांगेर वैली का आनंद, जानें क्या है प्लान
मुंगेली को सीएम साय की सौगात
इसके साथ ही सीएम साय ने मुंगेली में 25 करोड़ 67 लाख रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास भी किया है। इस कार्यक्रम में सीएम साय के साथ डिप्टी सीएम अरुण साव, प्रभारी मंत्री लखनलाल देवांगन विधायक अमर अग्रवाल, धर्मजीत सिंह और पुन्नूलाल मोहले भी मौजूद रहे।