छत्तीसगढ़ CM विष्णुदेव साय के निर्देश पर हो रहा लोगों की समस्याओं समाधान, 10 अगस्त तक चलेगा ये खास कार्यक्रम
Chhattisgarh CM Vishnudev Sai: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय प्रदेश के लोगों के जीवन को बेहतर बनाने की लगातार कोशिश कर रहे हैं। इसी सिलसिले में सीएम विष्णुदेव साय ने आधिकारियों को निर्देश देते हुए राज्य के सभी नगरीय निकायों में जनसमस्या निवारण का आयोजन करने के लिए कहा है। सीएम साय के निर्देश पर सभी नगरीय निकायों में शनिवार 27 जुलाई से लेकर 10 अगस्त तक इस कार्यक्रम का किया जाएगा।
वार्डवार शिविरों का आयोजन
इस जनसमस्या निवारण कार्यक्रम में नगर निगमों, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में वार्डवार शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों में लोगों को अपनी सभी समस्याओं का त्वरित समाधान मिलेगा। इस काम के लिए प्रदेश के डिप्टी सीएम अरुण साव ने जनसमस्या निवारण पखवाड़ा में लोगों की परेशानियों का हल करने के लिए विभागीय अधिकारियों समेत नगर निगमों के आयुक्तों नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों के अधिकारियों को सारी व्यवस्था करने के निर्देश किए है। इसके साथ ही उन्होंने क्षेत्र के महापौर, अध्यक्ष, पार्षद और समेत जन प्रतिनिधियों को इन शिविरों में मौजूदरहने की अपील भी की है।
यह भी पढ़ें: ‘विकसित भारत के मिशन में छत्तीसगढ़ निभाएगा प्रमुख भूमिका’, नीति आयोग की बैठक में बोले CM साय
मौके पर होगा समस्यों का समाधान
डिप्टी सीएम अरुण साव ने बताया कि राज्य सरकार की तरफ से जनसमस्या का समाधान पखवाड़ा के आयोजित नगरीय निकायों को परिपत्र जारी कर निर्देश भी दिया गया। इसके अलावा डिप्टी सीएम साव ने राज्य की सभी 184 नगरीय निकायों में लोगों की परेशानियों के समाधान के लिए वार्डवार शिविर लगाने का निर्देश दिया है। साथ ही मौके पर ही उनकी समस्यों का समाधान करने का भी निर्देश दिया है।