छत्तीसगढ़ के निषाद समाज की तारीफ; जानिए कार्यक्रम में क्या बोले CM विष्णुदेव साय
CM Vishnudev Sai Praise of Chhattisgarh Nishad Community: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रायपुर के ग्राम-फुंडहर में आयोजित आदर्श विवाह कार्यक्रम में शामिल हुए। ये कार्यक्रम छत्तीसगढ़ निषाद समाज द्वारा किया गया था। यहां उन्होंने नवविवाहित जोड़ियों को शादी की शुभकामनाएं दी। साथ ही निषाद समाज के काम की भी सराहना की। इसके अलावा सीएम विष्णुदेव साय ने घोघरा नवापारा में समाज के सामुदायिक भवन के लिए 10 लाख रुपये देने की घोषणा की।
सीएम विष्णुदेव साय की घोषणा
इस कार्यक्रम में सीएम विष्णुदेव साय ने कुछ दिनों पहले ग्राम छरछेद में हुई घटना में निषाद समाज के पीड़ित परिवार की सहायता राशि को 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये करने का ऐलान किया है। साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवार के 4 बच्चों को 18 साल के होते तक हर महीने 4 हजार रुपये की सहायता देने की भी घोषणा की है। उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार के 2 युवाओं को कलेक्टर दर पर नौकरी दी गई है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: मस्जिदों के लिए अहम फैसला, जुमे की नमाज के बाद तकरीर के लिए लेनी होगी मंजूरी
उन्नति के लिए बहुत जरूरी शिक्षा
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि निषाद समाज में सभी बराबर होते हैं, कोई छोटा-बड़ा नहीं होता है। संगठित समाज से सिर्फ समाज को ही फायदा नहीं होता बल्कि समाज के साथ-साथ पूरे देश को भी मजबूती मिलती है। सीएम साय ने कहा कि सामाजिक उन्नति के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है। क्योंकि शिक्षा से ही समाज आगे बढ़ता है। उन्होंने समाज के लोगों से शिक्षा का महत्व समझते हुए इससे जुड़ने की अपील की है। साथ ही उन्होंने कहा कि आप सभी गुहा निषाद राज के वंशज हैं, जिन्होंने भगवान श्रीराम को नौका से पार लगाया था। राज्य सरकार द्वारा सरकार द्वारा श्रद्धालुओं को रामलला के दर्शन कराए जा रहे हैं।