'ये सबके विकास का बजट है', केंद्रीय बजट पर छत्तीसगढ़ CM साय का रिएक्शन
CM Vishnudev Sai reaction on Union Budget: मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का बजट आज संसद में पेश हो गया है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट पेश किया। इस बजट में महिलाओं, किसानों, युवाओ और गरीब लोगों के लिए काफी कुछ है। वहीं देश के राज्यों के विकास के लिए भी बजट में काफी कुछ है। अब मोदी सरकार 3.0 के पहले बजट पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने कहा कि यह सबका बजट है, सबके लिए, सबके विकास का बजट है।
केंद्रीय बजट पर क्या बोले सीएम साय
सीएम साय ने केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट दूरदृष्टि और दृढ निश्चय का बजट है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में आज अपना सांतवां बजट पेश किया है। मोदी सरकार 3.0 का यह बजट सबके लिए, सबके विकास का बजट है। सीएम साय ने कहा कि इस बजट में कृषि और रोजगार पर सबसे अधिक ध्यान दिया गया है, जो इसे ऐतिहासिक बजट बनाता है। सीएम साय ने कहा कि जनजातीय उन्नत ग्राम योजना लांच हुई है। इससे जनजाति समाज के 63 हजार गांव और 5 करोड़ लोगों को फायदा मिलेगा। छत्तीसगढ़ के आदिवासी क्षेत्रों को भी इससे काफी फायदा मिलेगा।
यह भी पढ़ें: CM साय की मेहनत ला रही है रंग, कोरिया कलेक्टर के निर्देश पर दुरुस्त हुई आंगनवाड़ी, हॉस्टल और स्कूल की हालत
बजट में सैलरीड लोगों को बड़ी राहत
सीएम साय ने आगे कहा कि इस बार बजट में सैलरीड लोगों को बड़ी राहत दी गई है। टैक्स स्लैब में बदलाव लाया गया है, इससे करदाताओं को काफी मदद मिलेगी और उनकी काफी बचत भी होगी। सीएम साय ने कहा कि बजट में शहरों के क्रिएटिव री-डेवलपमेंट के लिए पॉलिसी लाई गई है। साथ ही पोलावरम सिंचाई परियोजना को पूरा करने की बात कही गई है। इसके अलावा बजट में इनोवेशन, इन्फ्रास्ट्रक्चर और विकास पर खास ध्यान दिया गया है।