छत्तीसगढ़ CM विष्णुदेव साय का दावा, बोले- राजनांदगांव में भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडे की होगी प्रचंड जीत
Chhattisgarh CM Vishnudev Sai: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रत्याशियों और उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पर्चा दाखिल करने का सिलसिला जारी है। दूसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करना आज आखिरी दिन है। ऐसे में गुरुवार को राजनांदगांव के मौजूदा सांसद और भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडे ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सामने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।
भाजपा की नामांकन रैली
प्रत्याशी संतोष पांडे के नामांकन को लेकर भाजपा ने व्यापक तैयारी की थी। संतोष पांडे के नामांकन के दौरान सीएम विष्णुदेव साय के साथ-साथ डिप्टी सीएम अरूण साव और विजय शर्मा भी मौजूद थे। इसके बाद सीएम साय समेत सभी नेता इस मौके पर आयोजित की गई एक चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे।
भाजपा की जीत पक्की
इससे पहले कलेक्टोरेट परिसर में सीएम विष्णुदेव साय ने मीडिया से भी बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडे ने नामांकन दाखिल की प्रक्रिया पूरी कर ली। सीएम ने आगे कहा कि राजनांदगांव लोकसभा सीट से भाजपा की जीत पक्की है। इसके साथ ही उन्होंने पार्टी के प्रत्याशी संतोष पांडे की प्रचंड जीत का भी दावा किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में 11 की 11 लोकसभा सीटों पर भाजपा ही जीत दर्ज करेगी।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में कांकेर, महासमुंद और राजनांदगांव के लिए चुनाव प्रेक्षकों की नियुक्ति, अधिकारियों ने लिया जायजा
CM ने किया निर्वाचन आयोग के निर्देशों पालन
भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडे के नामांकन के दौरान सीएम साय ने निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पूरी तरह से पालन किया और कलेक्टोरेट परिसर में बिना सुरक्षा गार्ड के अंदर गए। उम्मीदवार द्वारा पर्चा दाखिल होने के बाद सीएम साय ने भाजपा की तरफ से एक नामांकन रैली भी निकाली। इस रैली में उन्होंने जनता को भाजपा का दमखम दिखाया।