छत्तीसगढ़ CM ने किया पुराने दिनों को याद, बोले- मरीजों की सेवा में मिलता है आनंद
CM Vishnudev Sai Share Old Memories: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शुक्रवार को छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से दिलीप सिंह जूदेव की जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे। यहां एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय शुक्ला ने सीएम विष्णुदेव साय को एंबुलेंस की चाबी भेंट की। वहीं इस मौके पर सीएम साय ने स्वर्गीय जूदेव से जुड़ी अपनी यादों शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने विनम्रता जूदेव से ही सीखी है। सीएम साय ने कहा कि दूसरों के प्रति सेवा भाव ही जो जूदेव जी को हमारे दिल में आज भी जिंदा रखता है। इसके साथ ही सीएम साय ने बताया कि उन्होंने जूदेव से ही प्रेरित होकर अपने 30 साल के राजनीतिक जीवन में अनेक लोगों का इलाज कराया, जिससे उन्हें आज भी आनंद भाव महसूस होता है।
मरीजों की सेवा में मिलता है आनंद
सीएम साय ने बताया कि मरीजों की सेवा करने में जो आनंद है, वह आनंद दुनिया की किसी और चीज में नहीं है। सीएम साय ने कहा कि मैंने अपने 30 साल राजनीतिक जीवन में अनेक लोगों का इलाज कराया है। इन लोगों का इलाज करवाने से मुझे सबसे बड़ा संतोष आनंद अनुभव हुआ है। सीएम बताया कि उन्होंने राज्य मंत्री के रूप में भी मरीजों की सेवा और उनके इलाज का काम जारी रखा। उन्होंने लोगों के इलाज के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष से 12 करोड़ रुपये की राशि भी मांगी।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ एक जिला महिला सशक्तीकरण का बेस्ट उदाहरण, कलेक्टर से लेकर SP-डॉक्टर तक की जिम्मेदारी निभा रही महिलाएं
सीएम साय ने सुनाया पुराना किस्सा
वहीं इस बीच मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कुनकुरी में सड़क दुर्घटना में घायल हुए ट्रक ड्राइवर का किस्सा सुनाते हुए बताया कि हादसे के बाद जैसे ही ट्रक ड्राइवर ठीक हुआ, उसे ट्यूमर हो गया। सीएम ने बताया कि उस ड्राइवर का ट्यूमर इतना बड़ा था कि ड्राइवर को ट्रक चलाने में भी परेशानी का करना पड़ रहा था। जैसे ही उन्हें इस बारे में पता चला, वह बिना किसी देरी के ड्राइवर को दिल्ली एम्स ले गए। जहां डॉक्टर्स ने ड्राइवर के शरीर से 16 किलोग्राम का ट्यूमर काटकर अलग किया।