'छत्तीसगढ़ में शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने का काम जारी है', संबोधन में बोले CM विष्णुदेव साय
CM Vishnudev Sai on Education Quality: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इन दिनों प्रदेश के विकास के लिए लगातार काम कर रहे हैं। सीएम साय अपने विकसित छत्तीसगढ़ 2047 के विजन को पूरा करने के लिए तेज गति के साथ काम कर रहे हैं। इसी सिलसिले में सीएम साय बीते दिन प्रदेश की राजधानी रायपुर के एक प्राइवेट होटल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम साय ने कहा कि उनकी सरकार प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रही है और इस विषय पर गंभीरता से जोर दिया रहा है।
शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने का काम
सीएम साय ने कहा कि राज्य की बेटियों की पढ़ाई में स्कूल की दूरी बाधा ना बने, इसलिए राज्य सरकार ने सरस्वती सायकल योजना को फिर से शुरू किया। इसके अलावा सरकारी अफसर बनने का सपना देख रहे गरीब परिवारों के बच्चों की भी राज्य सरकार मदद कर रही है। वहीं प्रदेश के अनुसूचित जाति-जनजाति के बच्चों के लिए दिल्ली में ट्राइबल यूथ होस्टल की सुविधा दी जा रही है। हमारी सरकार ने इस हॉस्टल की क्षमता को 80 से बढ़ाकर 185 सीटर कर दिया है। इससे ज्यादा बच्चों को दिल्ली में पढ़ाई के लिए मुफ्त में यह व्यवस्था मिली।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ की साय सरकार महिलाओं को देगी रक्षाबंधन का तोहफा, लॉन्च करेगी महतारी वंदन एप
क्या है पीएम श्री योजना?
सीएम साय ने बताया कि उनकी सरकार श्रमवीर परिवारों के बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए भी काम कर रही है। इन बच्चों की पढ़ाई के लिए सरकार 2 लाख रुपये की आर्थिक मदद दे रही हैं, जिसमें एक लाख उन्हें स्कूटी खरीदने के लिए और 1 लाख की उनकी आगे की पढ़ाई दिए जा रहे है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए पीएम श्री योजना की शुरुआत की है। छत्तीसगढ़ के 211 स्कूलों को इस योजना में शामिल किया गया है। इस योजना के तहत एक स्कूल को 2 करोड़ दिए जा रहे हैं, इन पैसों से स्कूलों के इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ शिक्षा के गुणवत्ता में भी वृद्धि का काम किया जा रहा है।