'जब यहां आया था तो प्रदेश अध्यक्ष था आज सीएम हूं', यूनिवर्सिटी पहुंच बोले CM विष्णुदेव साय
Chhattisgarh CM Vishnudev Sai: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय इन दिनों लोकसभा चुनाव के लिए दूसरे राज्यों में पार्टी का प्रचार कर रहे हैं। इसी बीच सीएम विष्णुदेव साय ने अंजनेय यूनिवर्सिटी में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे। यहां उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने एक साल पूरे होने पर बधाई दी। इसके साथ ही सीएम साय ने बताया कि जब वो अंजनेय यूनिवर्सिटी में पढ़ने आए थे, तब वह प्रदेश अध्यक्ष थे और आज सीएम हैं। इसके साथ ही उन्होंने बेरोगारी और नोडल अफसर की नियुक्ति पर भी बात की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम साय ने कॉलेज के छात्रों को बताया कि उनकी सफलता में इस यूनिवर्सिटी का बहुत बड़ा हाथ है। उन्होंने कहा कि जब मैं अंजनेय यूनिवर्सिटी आया था तो प्रदेश अध्यक्ष था आज सीएम हूं। पहले यह एक कॉलेज था, अब एक यूनिवर्सिटी बन गया है। इस यूनिवर्सिटी में जरूरतमंदों का फीस आधी भी हो जाती है या फिर माफ कर दी जाती है। इसके साथ ही उन्होंने सभी बच्चों को बधाई देते हुए उनके भविष्य की उज्ज्वल कामना की।
यह भी पढ़ें: फैक्ट्री में ब्लास्ट, एक की मौत, 6 गंभीर घायल; छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में भीषण हादसा
इसके साथ ही सीएम साय ने बेरोगारी पर बात करते हुए कहा कि उनकी सरकार की यहीं कोशिश है कि युवा नौकरी लेने वाले नहीं बल्कि नौकरी देने वाले बने। इसके साथ ही उन्होंने नोडल अफसर की नियुक्ति पर भी बात की। सीएम साय ने कहा कि जनता की समस्या के समाधान के लिए नोडल अफसर नियुक्त होंगे। आम आदमी की दिक्कतों को तुरंत दूर करना ही हमारी सरकार का मकसद है। इसीलिए मुख्यमंत्री जनचौपाल पोर्टल पर आवेदनों के संबंध में नोडल अफसर नियुक्त होंगे।