दिसंबर तक पूरा होगा छत्तीसगढ़ विधानसभा का सिविल वर्क, जायजा लेने फील्ड में उतरे डिप्टी सीएम अरुण साव
Chhattisgarh Deputy CM Arun Sao: छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय प्रदेश के विकास के लिए लगातार काम कर रही है। इसके लिए राज्य सरकार हर क्षेत्र में तेजी के साथ विस्तार कर रही है। साथ ही औद्योगिक विकास के लिए लगातार कार्य योजना पर काम किया जा रहा है। इसके अलावा राज्य में रफ्तार के साथ इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम किया जा रहा है। हाल ही में प्रदेश के डिप्टी सीएम और लोक निर्माण मंत्री अरुण साव ने पीडब्ल्यूडी और स्मार्ट सिटी के कार्यों में तेजी लाने के लिए फील्ड पर उतरे। यहां उन्होंने नए विधानसभा और कचना फ्लाई-ओवर के कार्यों का जायजा लिया। साथ ही अधिकारियों को काम में तेजी लाने का भी निर्देश दिया।
डिप्टी सीएम ने निर्माण कार्य लिया जायजा
डिप्टी सीएम अरुण साव ने लोक निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर केके पीपरी और बाकी के वरिष्ठ विभागीय अधिकारियों के साथ कचना में रेलवे फ्लाई-ओवर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों और निर्माण कंपनी को फ्लाई-ओवर का काम पूरी गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूरा करने का निर्देश दिया। अधिकारियों ने बताया कि फ्लाई-ओवर का 50 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। इसे अप्रैल-2025 तक पूरा करने का टारगेट है। यहां गर्डर लॉन्चिंग का काम भी जल्द ही शुरू किया जाएगा। इसके साथ ही डिप्टी सीएम ने नवा रायपुर में बन रहे विधानसभा भवन की साइट का भी भ्रमण किया। अधिकारियों ने बताया कि विधानसभा भवन का 75 प्रतिशत काम पूरा हो गया है। इस साल दिसंबर तक सिविल वर्क भी पूरा कर लिया जाएगा। उसके बाद फर्नीचर और इंटेरियर का काम शुरू होगा।
यह भी पढ़ें: CM विष्णुदेव साय की केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के साथ बैठक, छत्तीसगढ़ के औद्योगिक विकास पर की चर्चा
इन जगहों का भी किया निरीक्षण
इसके साथ ही डिप्टी सीएम अरुण साव ने रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की तरफ से रायपुर के घड़ी चौक के पास मल्टी-लेवल पार्किंग में चलाए जा रहे बीपीओ और जयस्तंभ चौक के पास मल्टी-लेवल पार्किंग में संचालित इनक्युबेशन सेंटर का निरीक्षण किया। इसके अलावा उन्होंने मोतीबाग के पास तक्षशिला स्मार्ट रीडिंग जोन, शहर में ट्रैफिक नियंत्रण और सर्विलेंस के लिए स्थापित इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमॉन्ड सेंटर (ICCC) और भाठागांव अंतरराज्यीय बस टर्मिनल में डेवलप किए जा रहे को-वर्किंग प्लेस का भी निरीक्षण किया।