'उन्हें हरियाणा का चुनाव नहीं भूलना चाहिए', छत्तीसगढ़ डिप्टी सीएम अरुण साव ने कांग्रेस पर साधा निशाना
Chhattisgarh Deputy CM Arun Sao Targets Congress: छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार और कांग्रेस के बीच बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला लगातार जारी है। वहीं इस बीच रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव भी होना है, जिसको लेकर प्रदेश की सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में लग गई हैं। हाल ही में प्रदेश के डिप्टी सीएम अरुण साव ने इसको लेकर एक जानकारी दी। डिप्टी सीएम ने बताया कि रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। इस सिलसिले में कल भाजपा कोर कमेटी की बैठक हुई। इस बैठक में दक्षिण उपचुनाव की रणनीति पर विस्तार से चर्चा हुई।
डिप्टी सीएम का कांग्रेस पर निशाना
कांग्रेस के रायपुर दक्षिण उपचुनाव में न्याय यात्रा को आधार बनाकर चुनाव लड़ने पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस को हरियाणा का चुनाव नहीं भूलना चाहिए। भाजपा के साथ जनता का आशीर्वाद है। इसके साथ ही उन्होंने निकाय चुनाव पर हो रही राजनीति और कांग्रेस के 'भाजपा को कंफ्यूज' वाले पर भी पटलवार किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं में ही नेतृत्व को लेकर बहुत कन्फ़्यूशन है। कांग्रेस को अपने कन्फ़्यूशन की चिंता करनी चाहिए।
यह भी पढ़ें: हेड काॅन्स्टेबल की पत्नी-बेटी की तलवार से हत्या, गुस्साई भीड़ ने SDM को पीटा, आरोपी का घर फूंका
गैंगस्टर अमन साहू गिरफ्तार
बता दें कि मुंबई में बाबा सिद्दीकी हत्या के बाद देश के सभी राज्यों की पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। ऐसे में रायपुर पुलिस अलर्ट मोड पर है। दरअसल, खुद को लॉरेंस बिश्नोई की गैंग का बताने वाला अमन साहू गिरफ्तार हो गया है। बीती आधी रात को पुलिस ने अमन साहू को झारखंड से गिरफ्तार किया और उसे रायपुर लेकर पहुंची। गैंगस्टर अमन साहू को कोर्ट में पेश करने की कवायद तेज हो गई है। गैंगस्टर अमन साहू ने रायपुर के एक बड़े बिल्डर को मारने की धमकी दी और कुछ दिन पहले उसने बिल्डर पर फायरिंग भी करवाई थी।